इंडिया गौरव, राहुल सीवन। हलका विधायक देवेंद्र हंस ने सीवन में अपने जनसंपर्क कार्यालय में सैकड़ों लोगों की समस्याएं सुनते हुए प्रशासनिक लापरवाही पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने मौके पर ही संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर बात कर कई समस्याओं के त्वरित समाधान के निर्देश दिए और स्पष्ट किया कि आमजन की अनदेखी किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इसके बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए विधायक देवेंद्र हंस ने हरियाणा की भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया और कहा कि वर्तमान शासन सिर्फ इवेंट, रिबन काटने, और फोटोशूट की सरकार बनकर रह गई है। जमीनी सच्चाई यह है कि प्रदेश में नशे का कारोबार गांव-गांव में फैल चुका है, अधिकतर युवाओं की नसों में भविष्य नहीं, जहरीले पदार्थ दौड़ रहे हैं और सत्ता पक्ष आंकड़ों की चादर ओढ़कर चैन की नींद सो रहा है।
विधायक देवेंद्र हंस ने कहा कि बेरोजगारी ने पूरे प्रदेश को जकड़ रखा है। लाखों डिग्रीधारी युवाओं को नौकरियां नहीं मिल रही और वे पलायन कर रहे हैं। युवा हताश हैं, लेकिन सरकार विज्ञापन और भाषणों में ही रोजगार बांट रही है।
भ्रष्टाचार की बात करते हुए उन्होंने कहा कि अब यह किसी छिपी हुई बीमारी की तरह नहीं रहा, बल्कि खुलेआम व्यवस्था का अंग बन चुका है। बिना चढ़ावे के न तो फाइलें चलती हैं, न योजनाएं पहुंचती हैं। जो आम आदमी है, वही सबसे ज्यादा पिस रहा है।
गुंडागर्दी पर बोलते हुए विधायक देवेंद्र हंस ने कहा कि अपराधी बेखौफ हो चुके हैं, पुलिस पर दबाव है और अफसरशाही लाचार। आम जनता की सुरक्षा राम भरोसे है, और गुंडे खुलेआम गली-मोहल्लों में दहशत फैला रहे हैं। यह हालात दर्शाते हैं कि प्रदेश में कानून व्यवस्था सिर्फ नाम की रह गई है।
विधायक देवेंद्र हंस ने सरकार की विकास योजनाओं को दफ्तरों में बंद स्लाइड शो बताते हुए कहा कि सारी योजनाएं पॉवरपॉइंट प्रेजेंटेशन और टेबल पर बनी रणनीतियों में उलझ कर रह गई हैं। गांव की गलियां, नालियां, स्कूल, अस्पताल और किसान आज भी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं।
उन्होंने कहा कि सरकार जनता को डिजिटल भ्रम में रखकर मूल मुद्दों से भटका रही है। असली विकास वहां होता है जहां पीने का पानी, रोजगार और सुरक्षा मिलती है – न कि जहां नेता रिबन काटकर फोटो खिंचवाएं और सोशल मीडिया पर वाहवाही लूटें।
विधायक ने अंत में कहा कि अगर यह रवैया जारी रहा, तो जनता बहुत जल्द सड़कों से लेकर चुनावी मैदान तक इसका जवाब देगी। उन्होंने अफसरशाही को भी दो टूक कहा कि वे जनहित से मुंह न मोड़ें, वरना वे विधानसभा से लेकर धरना-प्रदर्शन तक हर लोकतांत्रिक तरीका अपनाएंगे। इस अवसर पर काफी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता व अन्य लोग उपस्थित थे।

