Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलमुख्यमंत्री के आशीर्वाद से पूंडरी में बह रही है विकास की गंगा...

मुख्यमंत्री के आशीर्वाद से पूंडरी में बह रही है विकास की गंगा : विधायक सतपाल जांबा

विधायक सतपाल जांबा ने दी पूंडरी को करोड़ों रुपये के विकास कार्यो की सौगात

पूंडरी, फरल व ढांड के सरकारी स्कूलों में किया विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास

कैथल, 21 जुलाई। पूंडरी विधायक सतपाल जांबा ने सोमवार को हलके के विभिन्न गांवों में कई परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। उन्होंने सबसे पहले राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पूंडरी में करीब नौ लाख 50 हजार रुपये की लागत से बनने वाली साइंस लैब तथा करीब 14 लाख रुपये की लागत से स्कूल के 11 कमरों की मरम्मत के कार्य का शिलान्यास किया। इसी प्रकार राजकीय मॉडल संस्कृत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पूंडरी में दो कमरों, एक शैड, हाल तथा रसोई घर का शिलान्यास किया। इन कार्यो पर लगभग 99 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इसके बाद पीएमश्री राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फरल में लगभग 8 लाख 47 हजार रुपये की लागत से बने पीसीबी लैब के लिए तीन कमरों तथा दो महिला शौचालयों का उद्घाटन किया। इसके उपरांत विधायक सतपाल जांबा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ढांड में करीब छह लाख रुपये की लागत से बनने वाले दो शौचालयों तथा 72 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पांच कमरों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। 

          विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में प्रदेश तीन गुणी रफ्तार से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के आशीर्वाद से पूंडरी में विकास की गंगा बह रही है। उन्होंने पूंडरी के विकास के लिए कई बड़ी परियोजनाओं की घोषणा की है। जिनमें से अधिकतर पर काम शुरू हो गया है।

          विधायक ने कहा कि वे स्वयं भी पूंडरी हलके के जनप्रतिनिधि होने के नाते विकास कार्य में कोई कमी नहीं छोड़ेंगे। विकास कार्य निरंतर रूप से चल रहे हैं। प्रदेश सरकार शिक्षा, स्वास्थ्य तथा रोजगार की ओर से विशेष रूप से बल दे रही है। विद्यार्थियों को विज्ञान के साथ जोड़ने के लिए स्कूलों में साइंस लैब खोल जा रहे हैं। अच्छा माहौल देने के लिए नए कमरों का निर्माण करवाया जा रहा है। उन्होंने आमजन से हलके की तरीके के लिए आपसी तालमेल के साथ कार्य करने, विज्ञान के साथ जोड़ने तथा बच्चों को अच्छी शिक्षा एवं संस्कार देने की अपील। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे इन सुविधाओं का लाभ उठाकर अच्छी पढ़ाई करें और अपने लक्ष्य को हासिल करें।

विधायक ने सुनी आमजन की समस्याएं

पूंडरी विधायक सतपाल जांबा ने दोपहर बाद अपने कार्यालय में आमजन की समस्याएं सुनी और अधिकारियों को उनके त्वरित समाधान के निर्देश जारी किए। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की कथनी और करनी में कोई अंतर नहीं है। पूंडरी के विकास के लिए वे दिन रात लगे हुए हैं। हलके में अनेकों विकास कार्य चल रहे हैं। भविष्य में भी हलके विकास के लिए नए प्रोजेक्टों पर कार्य शुरू करवाए जाएंगे। आप लोगों सेवा करने का मौका मिला है, इसलिए वह पूंडरी के विकास के लिए अपने कर्म का ईमानदारी एवं निष्ठा से निर्वहन कर रहे हैं।

पौधा रोपण कर दिया पर्यावरण जागरूकता का संदेश

पूंडरी विधायक सतपाल जांबा ने गांव रावणहेड़ा गांव के श्मशान घाट में, गांव टीक के खेल स्टेडियम में, गांव सोलू माजरा के श्मशान घाट में तथा गांव मटरवा खेड़ी के सामुदायिक केंद्र में पौधा रोपण किया। उन्होंने सभी आमजन से अपील कि सभी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ मा के नाम अभियान से जुड़ कर अधिक से अधिक पेड़ पौधे लगाने चाहिए, ताकि हमारा पर्यावरण शुद्ध रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments