पूंडरी विधानसभा को स्वच्छ, हरित और राष्ट्रप्रेम की मिसाल बनाने में सहयोग करें सभी हलकावासी
ढांड, 16 अगस्त । पूंडरी विधायक सतपाल जांबा ने बताया कि पूंडरी विधानसभा के 54 गांवों में एक पेड़ मां के नाम अभियान, स्वच्छता अभियान और हर घर तिरंगा अभियान को एक जन आंदोलन के रूप में सफलतापूर्वक संपन्न हो गया है। इन अभियानों की सफलता का श्रेय गांव पंचायतों, कार्यकर्ताओं, युवाओं, सामाजिक संगठनों और प्रत्येक क्षेत्रवासी को जाता है, जिन्होंने न केवल उत्साह पूर्वक भाग लिया बल्कि इन संदेशों को आगे बढ़ाने में भी अहम भूमिका निभाई। यहां
बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम के अभियान के माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश प्रत्येक गांव तक पहुंचाया गया। जिसके तहत 22 हजार से भी अधिक पौधे अपने प्रियजनों की स्मृति में लगाए गए। यह केवल पौधारोपण नहीं, बल्कि प्रकृति से जुडऩे और उसे संरक्षित करने का सामूहिक संकल्प था। वहीं स्वच्छता अभियान के तहत
गांव-गांव में सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता के महत्व को रेखांकित किया गया और लोगों को स्वच्छ परिवेश में रहने के लिए प्रेरित किया गया। इसी प्रकार हर घर तिरंगा अभियान ने प्रत्येक घर में राष्ट्रभक्ति की अलख जगाई, जिससे तिरंगे की शान और भारत की एकता का संदेश जन-जन तक पहुंचा। विधायक जांबा ने बताया कि इन सभी अभियानों में विशेष तौर
पर ओमप्रकाश जांबा, लाभ सिंह सरपंच गांव जांबा, शक्ति सागवाल, सतीश सगवाल, प्रताप राणा, मनोज राणा, किरण पाल राणा, डॉ. राजेश, सुरेंद्र मैहला, शमशेर पाल, सुरेश बबली, राजेश बरसाना (चेयरमैन), ईश्वर साकरा (चेयरमैन), अंकित कैरा, प्रदीप टाया, संजीव (सरपंच रसीना), बलबीर सैनी, कमल सैनी, बलवंत गोलन, रामपाल गोरसी, रामप्रसाद
पूंडरी, तानु सिकंदर खेड़ी, गुरमीत हाबड़ी, सुनील गागट डीग, गुरमेहर टयोंठा, डॉ. बलविंद्र मैहला (संगरौली) और सन्नी कुमार का हार्दिक धन्यवाद, जिन्होंने अपनी सफ्यि भागीदारी और सहयोग से इन अभियानों को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। उन्होंने सभी आमजन का आह्वान किया कि सब मिलकर इस जनभागीदारी को निरंतर बनाए रखें और पूंडरी विधानसभा को स्वच्छ, हरित और राष्ट्र प्रेम की मिसाल बनाएं।

