क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं को किया जा रहा ओर अधिक मजबूत
चार करोड़ 36 लाख 43 हजार की लागत से बनेगी गांव फरल की पांच सड़कें
कैथल, 27 अगस्त। विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि हमारी प्राथमिकता है कि क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं को ओर अधिक मजबूत किया जाए, ताकि आमजन को सुविधा मिल सके। जनता का विश्वास ही हमारी ताकत है और क्षेत्र का विकास ही हमारी प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य से हलके के विकास के लिए निरंतर कार्य किए जा रहे हैं और पूंडरी क्षेत्र विकास की राह पर लगातार आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने बताया कि गांव फरल की पांच सड़कें, जो अब तक किसी भी विभाग के अधीन नहीं आती थीं और केवल फल्गु मेले के समय ही अस्थायी रूप से ठीक की जाती थी, उन्हें अब हरियाणा राज्य कृषि विपणन बोर्ड में ट्रांसफर करवा दिया गया है। इन सड़कों को सीसी सड़क बनाने के लिए चार करोड़ 36 लाख 43 हजार की लागत से टेंडर भी लगा दिया गया है। बहुत जल्द कार्य की शुरुआत होगी, जिससे गांव वासियों को स्थायी और बेहतर सड़क सुविधा मिलेगी।
इसके अलावा पूंडरी एचएसवीपी मार्केट क्षेत्र में (बस स्टैंड के सामने) को सीसी से बनाने के लिए लगभग एक करोड़ 56 लाख की प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हो गई है। बहुत जल्द इस कार्य की शुरुआत की जाएगी। इस निर्माण से पार्किंग की
सुविधा बेहतर होगी और साथ ही पानी निकासी की समस्या का भी स्थायी समाधान होगा। वहीं गांव कौल में लगभग 2.1 किलोमीटर लंबी नई सीसी सड़क बनाने के लिए प्रशासनिक स्वीकृति प्राप्त हुई है। बहुत जल्द इस कार्य की शुरुआत की जाएगी, जिससे क्षेत्रवासियों को सुगम एवं बेहतर सड़क सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

