Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशविधायक सतपाल जांबा के साथ स्थानीय नागरिकों ने दिखाई भागीदारी

विधायक सतपाल जांबा के साथ स्थानीय नागरिकों ने दिखाई भागीदारी

पूंडरी, 18 सितंबर : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के चलते पूंडरी विधायक सतपाल जांबा की अगुवाई में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत दूसरे दिन पुंडरीक तीर्थ परिसर में एक विशेष स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया, जिसमें स्थानीय नागरिकों, समाजसेवियों और कार्यकर्ताओं ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया। यह आयोजन न केवल सफाई का प्रतीक

बना, बल्कि सामाजिक चेतना और सांस्कृतिक जागरूकता का एक प्रभावशाली उदाहरण भी प्रस्तुत किया। सुबह से विधायक सतपाल जांबा के साथ बड़ी संख्या में लोग झाड़ू, फावड़ा और कचरा एकत्र करने के अन्य संसाधनों के साथ पहुंचे। तीर्थ स्थल की साफ-सफाई, कचरा प्रबंधन और सौंदर्यीकरण के कार्यों को सभी ने मिल-जुलकर किया। इस अवसर

पर युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने भी उत्साहपूर्वक सहभागिता की। इस मौके पर हलका विधायक सतपाल जांबा ने कहा कि स्वच्छ भारत अभियान मात्र एक सरकारी योजना नहीं रह गई है, बल्कि यह एक जन-आंदोलन बन चुका है, जिसकी सफलता नागरिकों की सक्रिय भागीदारी पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि जब तक हम स्वच्छता को अपने

जीवन की आदत नहीं बनाएंगे, तब तक स्थायी बदलाव संभव नहीं है। पुंडरीक तीर्थ जैसे पवित्र स्थलों की स्वच्छता केवल पर्यावरणीय दायित्व नहीं, बल्कि हमारी संस्कृति और आस्था का संरक्षण भी है। इस अभियान के माध्यम से यह स्पष्ट संदेश दिया गया कि साफ-सफाई एक दिन का कार्य नहीं, बल्कि निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। इस अवसर पर विधायक

सतपाल जांबा ने स्वेच्छा से सेवा देने वाले कार्यकर्ताओं को धन्यवाद एवं सम्मान भी प्रकट किया गया। आयोजनकर्ताओं ने आशा जताई कि यह प्रयास केवल एक पहल नहीं, बल्कि एक प्रेरणा बनेगा, जिससे अन्य तीर्थ स्थलों, मोहल्लों और बस्तियों में भी इस प्रकार के अभियान चलाए जा सकें। उन्होंने कहा कि यह स्वच्छता अभियान नवीन, स्वच्छ और

आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक छोटा लेकिन बेहद महत्वपूर्ण कदम है। आयोजकों ने बताया कि सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आने वाले दिनों में अन्य स्थानों पर भी इसी प्रकार के आयोजन किए जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments