कैथल, 20 जून। सांसद नवीन जिंदल ने शुक्रवार को जिंदल हाउस तथा कपिल कमल में जन संवाद कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याएं सुनी और उन समस्याओं के समाधान के लिए मौके पर ही अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि जनता की सुनवाई करने के लिए जन संवाद कार्यक्रम एक सशक्त माध्यम है, जिसके सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। केंद्र व प्रदेश सरकार ने व्यवस्था परिवर्तन करने का काम किया गया है। सरकार सबका साथ-सबका विकास-सबका प्रयास-सबका विकास की नीति पर चलते
हुए पूरे प्रदेश में एक समान विकास कार्य करवाए जा रहे हैं। लोगों को सरकारी योजनाओं का घर बैठे ही लाभ मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश की तकदीर व तस्वीर दोनों बदलने का काम किया है। स्वच्छ भारत मिशन से लेकर ऑपरेशन सिंदूर तक देश आगे बढ़ रहा है। किसानों, युवाओं, महिलाओं, जरूरतमंदों को ध्यान में रखकर योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विकसित भारत का जो सपना दिखाया है, उसे साकार करने की जिम्मेदारी हम सबकी बनती है।
इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति सैनी, जिला प्रभारी अमरपाल राणा, पूर्व मंत्री कमलेश ढांडा, पूर्व विधायक लीला राम, पूर्व जिलाध्यक्ष मुनीष कठवाड़, जिला महामंत्री सुरेश संधु, आदित्य भारद्वाज, बलिंद्र जांगड़ा, शैली मुंजाल, भीम सैन अग्रवाल, सुभाष हजवाना, राजपाल तंवर, निधि मोहन सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

