Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeमहाराष्ट्र24 ट्रेनों का समय बदला, 62 ट्रेनों की स्पीड बढ़ी, पुणे, मुंबई...

24 ट्रेनों का समय बदला, 62 ट्रेनों की स्पीड बढ़ी, पुणे, मुंबई की कई ट्रेनें इस बदलाव में शामिल

मुंबई, 01 जनवरी । अगर आप नए साल 2026 में ट्रेन से सफ़र करने का प्लान बना रहे
हैं तो एक्सप्रेस और मेमू ट्रेनों का शेड्यूल ध्यान से देख लें। दरअसल ट्रेनों की पंक्चुएलिटी को बेहतर
बनाने और यात्रा को आसान बनाने के लिए रेलवे ने 1 जनवरी, 2026 से शेड्यूल में बदलाव किया

है। यात्रियों से घर से निकलने से पहले शेड्यूल देखने की अपील की गई है। भारतीय रेलवे यात्रियों
की सुविधा और सफ़र को आसान बनाने के लिए नियम बदलता रहता है। रेलवे ने 01 जनवरी,
2026 से कई ट्रेनों का टाइम बदल दिया है। इस नए टाइमटेबल की वजह से करीब 62 एक्सप्रेस
ट्रेनों की स्पीड बढ़ जाएगी। इस बदले हुए शेड्यूल में मुंबई की कई ट्रेनें शामिल हैं। रेलवे से मिली

जानकारी के मुताबिक, कई प्रमुख ट्रेनों का समय बदला गया है, जो 1 जनवरी, 2026 से लागू हो
गई है। यह कदम क्रॉसिंग पर दबाव कम करने और एक ही सेक्शन में एक साथ कई ट्रेनें चलाने के
लिए उठाया जा रहा है। जब एक ही सेक्शन में ज़्यादा ट्रेनें चलती हैं, तो देरी की संभावना बढ़ जाती
है। नए साल के शेड्यूल में बदलाव इसी समस्या के समाधान के तौर पर किया जा रहा है। कहा जा

रहा है कि यह बदलाव यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखकर किया गया है। इससे कई ट्रेनों की
देरी पूरी तरह खत्म हो जाएगी। यात्रियों का प्रतीक्षा समय काफी कम हो जाएगा। रेलवे के मुताबिक,
कुछ ट्रेनें अब पहले के मुकाबले जल्दी रवाना होंगी। इसके अलावा, कई ट्रेनों के आने और जाने के
समय में बदलाव किया गया है। यात्री एनटीईएस, आईआरसीटीसी की वेबसाइट, रेलवे हेल्पलाइन और

नजदीकी स्टेशन से जानकारी ले सकते हैं। इस बदलाव के कारण हावड़ा, शालीमार, टाटानगर और
राउरकेला से रवाना होने वाली और रुकने वाली 24 ट्रेनों के समय में 5 से 15 मिनट से लेकर आधे
घंटे तक का बदलाव किया गया है। रेलवे ने साफ किया कि यह बदला हुआ शेड्यूल ऑपरेशनल
सुविधा और तकनीकी कारणों से लागू किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments