Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeनई ‎दिल्लीराहुल गांधी ने दिल्ली के जेलर वाला बाग और वजीरपुर इलाकों का...

राहुल गांधी ने दिल्ली के जेलर वाला बाग और वजीरपुर इलाकों का दौरा किया, डिमोलिशन प्रभावित परिवारों से मिले

नई दिल्ली, 25 जुलाई । लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने दिल्ली के अशोक विहार
स्थित जेलर वाला बाग और वजीरपुर इलाकों का दौरा किया है। यह वही इलाके हैं, जहां कुछ दिनों
पहले दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) ने डिमोलिशन अभियान चलाया था। इस अभियान के तहत
बुलडोजर से सैकड़ों झुग्गियों को तोड़ा गया था।

राहुल गांधी ने डिमोलिशन के दौरान प्रभावित हुए जेलर वाला बाग और वजीरपुर में झुग्गी-झोपड़ियों
में रहने वाले लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। राहुल गांधी ने इन लोगों से यह
जानने की कोशिश की कि कितने एकड़ में झुग्गियों को तोड़ा गया। स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया
कि करीब 500 मीटर के एरिया में कार्रवाई की गई थी।

कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर लिखा, “नेता विपक्ष राहुल गांधी ने अशोक विहार
स्थित जेलरवाला बाग और वजीरपुर का दौरा किया, जहां डीडीए ने 500 से ज्यादा झुग्गी-झोपड़ियां
तोड़ दी थीं। राहुल गांधी ने यहां प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उनकी शिकायतें सुनीं और उनका दर्द बांटा।”

इसी बीच, आम आदमी पार्टी ने दावा किया कि आने वाले दिनों में शालीमार बाग और शाहदरा
इलाके में बुलडोजर चलाने की तैयारी है। शुक्रवार को पूर्व मुख्यमंत्री और आप नेता आतिशी ने प्रेस
कॉन्फ्रेंस में कहा, “पिछले 6 महीने से दिल्ली में गरीबों के घर पर बुलडोजर चलाया जा रहा है। ‘जहां
झुग्गी है, वहां मैदान बना देंगे’ यही भाजपा की सच्चाई है।”

आतिशी ने कहा कि पिछले 6 महीने में वजीरपुर, मद्रासी कैंप, जेलरवाला बाग, गोकुलपुर और
मादीपुर समेत कई इलाकों में बुलडोजर चलाए गए। उन्होंने आरोप लगाए कि दो और इलाकों में
बुलडोजर चलाने की तैयारी हुई है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, “सीएम रेखा गुप्ता के विधानसभा क्षेत्र शालीमार बाग के इंदिरा कैंप में 15
दिन के भीतर झुग्गी पर बुलडोजर चलाने का नोटिस लगाया गया है। रेखा गुप्ता कहती हैं कि एक
भी झुग्गी को तोड़ा नहीं जाएगा, लेकिन एक झुग्गी पर बुलडोजर चल चुका है और दूसरी झुग्गी पर
चलने वाला है।” आतिशी ने दावा किया कि शाहदरा में लाल बाग की झुग्गियों पर भी बुलडोजर
चलाने की नोटिस लगा है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments