नैनीताल, 28 जून । नैनीताल नगर पालिका के स्थानीय निकाय कर्मचारी व देवभूमि
सफाई कर्मचारी संघ के आह्वान पर शनिवार कोे पालिका के समस्त कर्मचारी अनिश्चितकालीन कार्य
बहिष्कार पर चले गये। इस कारण नगर में सफाई सहित अन्य कार्यों पर बुरा प्रभाव पड़ा।
अलबत्ता शाम को नगर पालिका के कर्मचारियों एवं पालिकाध्यक्ष के बीच बना गतिरोध स्थानीय
विधायक सरिता आर्य की उपस्थिति में हुई वार्ता के उपरांत टूट गया और दोनों पक्षों के बीच
कर्मचारियों की मांगों के प्रति सहमति बन गयी।
इससे पूर्व दिन में पालिका कार्यालय के कक्षों में ताले लटके रहे और कर्मचारियों ने पालिका सभागार
में बैठक कर पालिका बोर्ड पर कार्य न करने और अधिशासी अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार के आरोप
लगाए। इस बीच कर्मचारियों के विरोध-प्रदर्शन के साथ गहमागहमी की स्थिति भी रही।
आखिर शाम को विधायक सरिता आर्या की मौजूदगी में सहमति बन गयी कि नगर पालिका
कर्मचारियों की मांागों का निस्तारण करेगी और उनके विरुद्ध आंदोलन के लिये किसी तरह की
अनुशासनात्मक कार्रवाई नहीं की जाएगी।

