कहा : रोजगार देने के नाम सरकार युवाओं के हितों से कर रही है खिलवाड़
ढांड, 12 जुलाई । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सरपंच नीरज कुमार जडौला ने कहा कि मौजूदा सरकार हर मोर्चा पर नाकाम साबित हुई है। सरकार का जनविरोधी चेहरा पूरी तरह से बेनकाब हो चुका है। प्रदेश में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। जनता भाजपा को सत्ता सौंपकर पछता रही है। नई अनाज मंडी में बातचीत करते हुए कांग्रेसी नेता नीरज जडौला ने कहा कि प्रदेश में सरकारी विभागों में लाखों पर रिक्त होने के बावजूद भी सरकार पक्की भर्तियां कर पदों को भरने की जहमत नहीं उठा रही है।
शिक्षित नौजवान रोजगार ना मिलने के कारण अपनी जमीन-घर बेचकर विदेशों में पलायन करने पर मजबूर
शिक्षित नौजवान रोजगार ना मिलने के कारण अपनी जमीन-घर बेचकर विदेशों में पलायन करने पर मजबूर है। रोजगार देने के नाम पर सरकार युवाओं की भावनाओं से खिलवाड़ करने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है। युवाओं में सरकार के प्रति भारी रोष है। पूर्व सरपंच नीरज जडौला ने कहा कि सरकार की किसान, मजदूर, कर्मचारी सहित हर वर्ग विरोधी नीतियों का परिणाम है कि आज हर वर्ग सरकार के खिलाफ सडक़ों पर उतरा हुआ है। पोर्टल के नाम पर जनता को प्रताडिृत करने में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ रही है।
सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी हो चुकी है
जनता अपने रोजमर्रा कार्य करवाने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर काटने पर मजबूर है, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। कांग्रेसी नेता नीरज जडौला ने कहा कि सरकार की किसान विरोधी नीतियों का परिणाम है कि आज धरतीपुत्र अपनी मांगों को लेकर सडक़ों पर उतरे हुए है। कर्ज रूपी दानव के बोझ तले दबा होने के कारण किसान आत्महत्या करने पर मजबूर है। किसानों को समय पर न खाद मिलती है और ना ही फसलों का उचित दाम मिलता है। सरकार पूरी तरह से किसान विरोधी हो चुकी है।

