कहा : प्रदेश भर में खाद की किल्लत के लिए सरकार जिम्मेदार
ढांड, 23 जुलाई । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सरपंच नीरज कुमार जडौला ने कहा कि किसान यूरिया और डीएपी खाद के लिए मारे-मारे फिर रहे है। सरकार किसानों को खाद उपलब्ध करवाने में नाकाम साबित हुई है और खाद की किल्लत के लिए सरकार जिम्मेदार है। खाद को लेकर किसान सडक़ों पर उतर चुके है, लेकिन सरकार के कान पर जंू तक नहीं रेंग रही है। कस्बे में बातचीत करते हुए कांग्रेसी नेता नीरज जडौला ने कहा कि एक तरफ सरकार दावा कर रही है कि प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं है और दूसरी तरफ खाद के लिए किसानों को यातना झेलनी पड़ रही है।
पूर्व सरपंच नीरज कुमार जडौला ने कहा
अगर प्रदेश में पर्याप्त खाद है तो किसानों को क्यों नहीं मिल रही है। सरकार तुरंत डीएपी और यूरिया खाद की पर्याप्त व्यवस्था करें और खाद की कालाबाजारी करने वालों पर अंकुश लगाए। कांग्रेसी नेता नीरज जडौला ने कहा कि खाद की किल्लत के चलते खरीफ की बिजाई का संकट पैदा हो गया है। खरीफ सीजन की रोपाई जोरों पर है और खाद न मिलने के कारण किसानों को फसल बचाने की चिंता सताने लगी है। उन्होंने कहा कि किसान अपने परिवार सहित रात भर लंबी कतारों में कई दिनों से इंतजार कर रहा है और फिर भी जरूरत भर का डीएपी व यूरिया खाद नहीं मिल रहा है। किसानों में सरकार के प्रति भारी रोष है।
जडौला ने कहा
पूर्व सरपंच नीरज जडौला ने कहा कि प्रदेश में अपराधों का बोलबाला है और हत्या, लूटपाट, अपहरण और फिरौती मांगने की घटनाएं आम हो चुकी है। हर वर्ग स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहा है। भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से प्रदेश का हर वर्ग दुखी है। जनता भाजपा को सत्ता सौंपकर पछता रही है और कांग्रेस शासनकाल को याद कर रही है।

