कहा : सरकार राशन कार्ड काटकर गरीब परिवारों को कर रही है राशन से वंचित
कैथल, 27 जून । कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व सरपंच नीरज कुमार जडौला ने हरियाणा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि भाजपा शासित प्रदेश सरकार द्वारा राशन कार्यों की बड़े पैमाने पर कटौती कर गरीब परिवारों को राशन से वंचित रखा जा रहा है। पिछले तीन महीनों में लगभग 4.5 लाख राशन कार्ड रद्द कर दिए गए हैं और आगामी जुलाई में करीब
लाखों और परिवारों के कार्ड काटे जाने की तैयारी चल रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि इन कटौतियों का सबसे बढ़ा नुकसान बीपीएल परिवारों को हो रहा है। चुनाव में वोट बटोरने के लिए जिस रफ्तार से राशन कार्ड बनाए गए, अब उससे भी तेज रफ्तार से उन्हें काटा जा रहा है। यहां बातचीत करते हुए कांग्रेसी नेता नीरज जडौला ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने चुनावी फायदे के लिए राशन कार्ड बनवाकर जनता से वोट तो ले लिए, अब उन्हीं गरीबों को राशन से वंचित किया जा रहा है।गलत मैपिंग के चलते हकदार लोगों के राशन कार्ड भी
रद्द किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज प्रदेश के हर गली-मौहल्ले में आपको कई ऐसे लोग मिलेंगे जो मेहनत-मजदूरी करके जीवन यापन कर रहे हैं, जिनके पास बाइक तो क्या साईकिल तक नहीं है, उन्हें भी परिवार पहचान पत्र में कार और कोठी वाला दिखाकर अपात्र घोषित कर उनका राशन बंद कर दिया गया है। कांग्रेसी नेता नीरज जडौला ने कहा कि
परिवार पहचान पत्र में भारी खामियां हैं और इसका खामियाजा गरीब जनता को भुगतना पड़ रहा है। प्रॉपर्टी आईडी ठीक करवाने में लोगों को खासी परेशानी हो रही है। प्रॉपर्टी आईडी में छोटी-छोटी गलतियों की भरमार हैं। इन्हें ठीक करवाने के लिए लोग चक्कर काटने पर विवश है। पूर्व सरपंच नीरज जडौला ने कहा कि यदि राशन कार्ड कटौती पर तुरंत रोक नहीं लगाई गई और पात्र लोगों के साथ न्याय नहीं हुआ, तो विपक्ष आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगा।

