नई दिल्ली, 21 सितंबर । उत्तर पूर्वी दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी ने सेवा पखवाड़े केअंतर्गत कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। इसी क्रम में उन्होंने मंडोली स्थित डीडीए के पार्क नंबर 6 मेंसांसद खेल महोत्सव का उद्घाटन किया। महोत्सव की शुरुआत कबड्डी प्रतियोगिता के साथ हुई, जिसमें महिला और पुरुष दोनों वर्गों की टीमें शामिल थीं।
कबड्डी प्रतियोगिता में दिखा खिलाड़ियों का जोश इस कबड्डी प्रतियोगिता में हर्ष विहार, मंडोली, नंद नगरी, उस्मानपुर और बुराड़ी सहित 20 टीमों के लगभग 240 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस अवसर पर जोन अध्यक्ष पुनीत
शर्मा, डिप्टी चेयरमैन मुकेश बंसल, निगम पार्षद वीर सिंह पवार, जिला अध्यक्ष विनोद कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष मनोज
त्यागी, भाजपा पूर्वांचल मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष आनंद त्रिवेदी, भाजपा नेता चौधरी रतन सिंह, आशीष तिवारी, वीरेंद्र खंडेलवाल और संजीव चौधरी सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। कबड्डी प्रतियोगिता के सफल आयोजन में कोच अभिषेक और मोहल्ला सुधार समिति के अध्यक्ष प्रमोद जांगिड़ तथा पदाधिकारी उमेश और नरेश का विशेष सहयोग रहा।
खेल से मिलती है युवाओं को सही दिशा: मनोज तिवारी
मनोज तिवारी ने कहा कि गली-गली से खेल प्रतिभाएं बाहर आ रही हैं और अपनी काबिलियत दिखा
रही हैं। उन्होंने बताया कि सांसद खेल महोत्सव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस अभियान का हिस्सा है,
जिसका उद्देश्य खेल प्रतिभाओं को मंच देना और उन हजारों युवाओं को सही दिशा दिखाना है, जो
नशे की लत में फंसकर अपना भविष्य और प्रतिभा दोनों को बर्बाद कर देते हैं। उन्होंने कहा कि जो
युवा खेल-कूद से जुड़ते हैं, वे शारीरिक और मानसिक दोनों तरह से स्वस्थ रहते हैं और एक
अनुशासित जीवन का लाभ उठाते हैं। ऐसे युवा अपने परिवार, समाज, दिल्ली और देश का नाम
रोशन करते हैं।
सेवा पखवाड़े के तहत धार्मिक और सामाजिक कार्य
सांसद मनोज तिवारी ने सेवा पखवाड़े के तहत दुर्गापुरी कैंप कार्यालय में भंडारे का आयोजन भी
किया। इसके बाद वे दिलशाद गार्डन स्थित अखंड परमधाम गए, जहाँ उन्होंने संत परमानंद जी
महाराज के सानिध्य में भागवत भजन सुना। उन्होंने संत परमानंद जी के चरण स्पर्श कर प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी के दीर्घायु जीवन का आशीर्वाद भी लिया। उन्होंने कहा कि सेवा पखवाड़े के दौरान भारतीय
जनता पार्टी पूरे देश में लाखों स्थानों पर धार्मिक और सामाजिक सेवा कार्य कर रही है और
प्रधानमंत्री की लंबी आयु की कामना कर रही है।

