नई दिल्ली, 24 जून । ऑपरेशन सिंधु के तहत इजरायल से मंगलवार को दो उड़ानों से
326 भारतीय नागरिक दिल्ली पहुंचे।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बताया कि ऑपरेशन सिंधु का इजरायल चरण 23
जून को शुरू हुआ जिसमें इजरायल से 161 भारतीय नागरिकों का पहला समूह स्वदेश लौटा। आज
सुबह 08:20 बजे जॉर्डन की राजधानी अम्मान से ये लोग सुरक्षित रूप से नई दिल्ली पहुंचे। हवाई
अड्डे पर विदेश राज्य मंत्री पवित्र मार्गरेटा उपस्थित रहे।
जायसवाल ने कहा कि ऑपरेशन सिंधु के तहत ही अम्मान से भारतीय वायुसेना के एक सी-17
विमान से आज सुबह करीब 8.45 बजे इज़राइल से 165 भारतीय नागरिक पालम वायुसैनिक हवाई
अड्डे उतरे जहां सूचना प्रसारण एवं संसदीय कार्य राज्य मंत्री डॉ. एल. मुरुगन ने उनका स्वागत किया।
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि विदेशों में भारतीय नागरिकों की सुरक्षा सरकार की सर्वोच्च
प्राथमिकता बनी हुई है।

