नई दिल्ली, 26 जुलाई । दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने शनिवार को कहा कि कारगिल
युद्ध में मिली जीत ने भारत के साहस, संयम और गरिमा को प्रदर्शित किया है। उन्होंने कहा कि
‘कारगिल विजय दिवस’ देश के सैनिकों के अद्वितीय पराक्रम, अनुशासन और समर्पण को श्रद्धांजलि है।
कारगिल विजय दिवस हर साल 26 जुलाई को मनाया जाता है। भारतीय सेना ने 1999 में इसी दिन
तोलोलिंग और टाइगर हिल समेत करगिल की बर्फीली चोटियों पर लगभग तीन महीने तक चली
लड़ाई के बाद ऑपरेशन विजय की सफल समाप्ति की घोषणा की थी।
गुप्ता ने कहा कि कारगिल युद्ध केवल एक क्षेत्र की रक्षा के लिए नहीं था, बल्कि ये लड़ाई भारत के
सम्मान, संप्रभुता और संकल्प की रक्षा के लिए भी थी। मुख्यमंत्री ने कहा, ”कारगिल की विजय
भारत के साहस, संयम, गरिमा और मातृभूमि के प्रति समर्पण की जीत थी। हम इस पावन दिवस
पर वीर शहीदों को कृतज्ञता और श्रद्धा के साथ नमन करते हैं।”

