नई दिल्ली, 21 दिसंबर । प्रधानमंत्री मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी
आदित्यनाथ की प्रेरणा से संचालित मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत “सशक्त नारी सम्मान” कार्यक्रम
का सफल आयोजन किया गया। इस अवसर पर नारी सशक्तिकरण के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान
के लिए जयश्री अटल को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संयोजन रामराग लोक संस्कृति संस्थान द्वारा किया गया, जो जिले के वरिष्ठ
अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों की गरिमामयी उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। सम्मान समारोह के
दौरान महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन से जुड़े विषयों पर विशेष रूप से प्रकाश
डाला गया।
उल्लेखनीय है कि मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिलाओं के लिए बहुआयामी प्रयास किए जा रहे हैं,
जिनका उद्देश्य उन्हें सुरक्षित, आत्मनिर्भर एवं समाज में सशक्त भूमिका निभाने के लिए प्रेरित
करना है। जयश्री अटल को प्रदान किया गया यह सम्मान न केवल उनके कार्यों की सराहना है,
बल्कि अन्य महिलाओं के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बनेगा।

