नई दिल्ली, 21 दिसंबर । दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष एवं रोहिणी विधानसभा क्षेत्र के
स्थानीय विधायक विजेंद्र गुप्ता ने रविवार को रोहिणी के सेक्टर-13 एवं सेक्टर-8 में विभिन्न विकास
कार्यों का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि उद्घाटन सार्वजनिक कार्यों
को समयबद्ध रूप से पूरा करने की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं।
स्था
नीय निवासियों एवं रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) के प्रतिनिधियों को संबोधित करते
हुए विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि रोहिणी का विकास केवल भौतिक अवसंरचना तक सीमित नहीं है बल्कि
यह प्रत्येक नागरिक के जीवन की गुणवत्ता, सुविधा, गरिमा एवं कल्याण से जुड़ा है।सुव्यवस्थित पार्क,
मजबूत सड़क नेटवर्क, विश्वसनीय जल आपूर्ति तथा वरिष्ठ नागरिकों के लिए समर्पित सामुदायिक
केंद्र एक मानवीय एवं सुविचारित शहरी वातावरण की आधारशिला होते हैं।
विजेंद्र गुप्ता ने सेक्टर-13 में नवशक्ति अपार्टमेंट, शांति अपार्टमेंट एवं सूर्य अपार्टमेंट में वरिष्ठ
नागरिक मनोरंजन केंद्रों के निर्माण के लिए शिलान्यास किया। ये केंद्र वरिष्ठ नागरिकों के लिए
सामाजिक सहभागिता, मनोरंजन, स्वास्थ्य एवं गरिमामय जीवनशैली को प्रोत्साहित करने वाले
समर्पित सामुदायिक स्थल के रूप में विकसित किए जाएंगे।
उन्होंने सेक्टर-13 स्थित हिल अपार्टमेंट एवं केनरा अपार्टमेंट के पीछे स्थित पार्क में निर्मित गजेबो
हट का उद्घाटन भी किया। यह गजेबो पार्क में आने वाले नागरिकों, विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों
ए
वं परिवारों के लिए विश्राम एवं आपसी संवाद हेतु एक सुगम एवं आकर्षक स्थल प्रदान करेगा।
सेक्टर-8 में आधारभूत नागरिक सुविधाओं को सुदृढ़ करते हुए विजेंद्र गुप्ता ने पॉकेट एफ-18 में दो
आरएमसी सड़कों के निर्माण के लिए शिलान्यास किया। इसके अतिरिक्त पॉकेट बी-6 में जल
पाइपलाइन के प्रतिस्थापन कार्य का भी शिलान्यास किया गया।

