Saturday, December 27, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeनई ‎दिल्लीसेवा से खेल, संस्कृति से समाज तक: ‘भारत गौरव रत्न श्री सम्मान’...

सेवा से खेल, संस्कृति से समाज तक: ‘भारत गौरव रत्न श्री सम्मान’ में भारत के योगदानकर्ताओं कासम्मान

नई दिल्ली, 27 दिसंबर । भारत गौरव रत्न श्री सम्मान परिषद द्वारा दिल्ली के द अशोक
होटल, चाणक्यपुरी में ‘भारत गौरव रत्न श्री सम्मान’ समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
समारोह में देश-विदेश से आए विशिष्ट अतिथियों, राजनयिकों, सामाजिक नेताओं एवं सम्मानित

विभूतियों सहित 200 से अधिक प्रतिभागियों की गरिमामयी उपस्थिति रही। इस अवसर पर कई
अंतरराष्ट्रीय प्रतिनिधियों प्रमुख रूप से टिमोर-लेस्ते के राजदूत महामहिम कार्लिटो नून्स, तंज़ानिया
की उच्चायुक्त महामहिम अनिसा कपुफी म्बेगा, तथा ज़िम्बाब्वे, लिथुआनिया, वेनेज़ुएला और पापुआ
न्यू गिनी से आए वरिष्ठ राजनयिक कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा नेता कलराज मिश्र ने राष्ट्रीय विकास और जनभागीदारी की
व्यापक दृष्टि पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का उल्लेख

करते हुए कहा कि यह पहल आम नागरिकों से सीधा संवाद स्थापित करने का एक सशक्त और
परिवर्तनकारी माध्यम बन चुकी है। उन्होंने कहा कि मन की बात के माध्यम से प्रधानमंत्री मोदी ने
सामाजिक जागरूकता, उत्तरदायित्व और सकारात्मक संवाद को बढ़ावा दिया है, जिससे देश में जन-
केंद्रित परिवर्तन की दिशा में महत्वपूर्ण कार्य हुआ है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत गौरव रत्न श्री
सम्मान जैसे आयोजन समाज के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे लोगों को राष्ट्रनिर्माण के लिए प्रेरित करते हैं।

इस अवसर पर भारत गौरव रत्न श्री सम्मान परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी कविता बजाज ने
कहा कि भारत गौरव रत्न श्री सम्मान की परिकल्पना उन व्यक्तियों को सम्मानित करने के उद्देश्य
से की गई है, जिनकी सेवा, समर्पण और मूल्य देश के सामाजिक और सांस्कृतिक ताने-बाने को सुदृढ़
करते हैं। विभिन्न क्षेत्रों—जैसे सामाजिक सेवा, खेल और संस्कृति—में योगदान देने वाले व्यक्तित्वों को
सम्मानित कर हम जिम्मेदार नागरिकता और राष्ट्रप्रथम सोच को प्रेरित करना चाहते हैं।

समारोह में प्रमुख सम्मानितों में शामिल रहीं प्रसिद्ध बॉलीवुड अभिनेत्री अनु अग्रवाल, जिन्हें उनकी
चर्चित फिल्म ‘आशिकी’ के लिए जाना जाता है। उन्हें योग और वेलनेस के क्षेत्र में उनके प्रभावशाली
कार्यों के लिए सम्मानित किया गया, जिसके माध्यम से वे समग्र स्वास्थ्य, आंतरिक संतुलन और
सचेत जीवनशैली को बढ़ावा दे रही हैं।

इसके अतिरिक्त, 2010 कॉमनवेल्थ गेम्स के स्वर्ण पदक विजेता और प्रख्यात खेल व्यक्तित्व
नरविजय सिंह को भी खेल के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान और युवाओं को अनुशासन व उत्कृष्टता
के लिए प्रेरित करने हेतु सम्मानित किया गया।

समारोह में विभिन्न राज्यों से आए अनेक अन्य सम्मानितों को भी शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सेवा
और सामुदायिक विकास जैसे क्षेत्रों में समाज के कमजोर वर्गों के कल्याण हेतु किए गए उनके
सराहनीय कार्यों के लिए सम्मान प्रदान किया गया। उनका योगदान समावेशी विकास और जमीनी
स्तर पर राष्ट्रनिर्माण की भावना को दर्शाता है। कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों के
नेताओं, बीजीआरएसएससी के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं विभिन्न क्षेत्रों से आए विशिष्ट अतिथियों की
भी उपस्थिति रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments