नई दिल्ली, 29 दिसंबर । कला संस्कृति मंत्री कपिल मिश्रा ने सोमवार को कहा
कि राजधानी में दो से चार जनवरी तक साहित्य उत्सव का आयोजन किया जायेगा जिसमें 40 से
अधिक नई पुस्तकों का विमोचन किया जाएगा।
कपिल मिश्रा ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि देश का सबसे बड़ा साहित्यिक उत्सव
का आयोजन दिल्ली में किया जायेगा। इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल, राष्ट्रीय स्वयं
संघ के प्रचारक सुनील आम्बेकर समेत देश की कई नामचीन हस्तियां शामिल होंगी। उन्होंने बताया
कि दिल्ली दिल्ली सरकार, दिल्ली के कला एवं संस्कृित विभाग तथा सुरुचि प्रकाशन मिलकर देश का
सबसे बड़ा साहित्य और संस्कृति का उत्सव करने जा रहा है। कार्यक्रम में सौ से अधिक देश के
जानेमाने वक्ता शामिल होंगे। यह कार्यक्रम नेशनल स्टेडियम में आयोजित किया जायेगा
उन्होंने कहा कि साहित्य उत्सव के दौरान 40 से अधिक पुस्तकों का विमोचन किया जायेगा तथा छह
बड़े सांस्कृतिक कार्यक्रम और दो बड़े कवि सम्मेलन का आयोजन होगा। दिल्ली और एनसीआर के
चालीस से अधिक विश्वविद्यालय के छात्र इसमें हिस्सा लेंगे।

