Monday, December 29, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeनई ‎दिल्लीस्वच्छता हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता : सूद

स्वच्छता हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता : सूद

नई दिल्ली, 29 दिसंबर । दिल्ली के शहरी विकास मंत्रीआशीष सूद ने कहा है कि
हमारी सरकार स्वच्छता को केवल एक अभियान नहीं बल्कि नागरिक सुविधाओं और जनस्वास्थ्य से
जुड़ी सर्वोच्च प्राथमिकता मानती है।

सूद ने सोमवार को विकासपुरी विधानसभा क्षेत्र में स्वच्छता का निरीक्षण कर संबंधित
अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने दिल्ली नगर निगम के उपायुक्त को निर्देश
दिए हैं कि डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल एवं पीएम सोसायटी के सामने स्थित दोनों कूड़ा ढलावों को
रिहायशी क्षेत्र से हटाकर किसी अन्य उपयुक्त स्थान पर स्थानांतरित करने के लिये स्टडी कर
संभावित स्थान की तलाश करें।

उन्होंने कहा कि कहा कि मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली सरकार स्वच्छ, स्वस्थ एवं
सुव्यवस्थित राजधानी के संकल्प के लिए निरंतर बहुस्तरीय प्रयास कर रही है। इसी क्रम में स्वच्छता

व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाने हेतु स्वयं मुख्यमंत्री सहित सभी मंत्रीगण नियमित रूप से
निरीक्षण कर विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा दिल्ली नगर निगम को वित्तीय रूप से सुदृढ़ बनाने के लिए
175 करोड़ रुपये का अनुदान दिया जा चुका है। इसके अतिरिक्त, दिल्ली नगर निगम को 500 करोड़

रुपये की अतिरिक्त सहायता प्रदान करने संबंधी प्रस्ताव दिल्ली सरकार के कैबिनेट में विचाराधीन है।
सूद ने कहा कि दिल्ली में धूल प्रदूषण को नियंत्रित करने तथा सड़कों की वैज्ञानिक पद्धति से
सफाई करने के लिए दिल्ली के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक मैकेनिकल स्वीपिंग मशीन

उपलब्ध कराई जा रही है। इससे न केवल सफाई कार्य तेजी से होगा, बल्कि कम मानव संसाधन में
अधिक प्रभावी परिणाम प्राप्त किए जा सकेंगे। शेष मानव संसाधन का उपयोग अन्य आवश्यक
सेवाओं में किया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे शहर की जनसंख्या बढ़ रही है, वैसे-वैसे कचरा भी बढ़ रहा है। ऐसी स्थिति
में कचरे का वैज्ञानिक एवं व्यवस्थित निपटान अत्यंत आवश्यक है, ताकि नागरिकों को किसी प्रकार
की असुविधा का सामना न करना पड़े।

सूद ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हमारी सरकार स्वच्छता को केवल एक अभियान नहीं,
बल्कि नागरिक सुविधाओं और जनस्वास्थ्य से जुड़ी सर्वोच्च प्राथमिकता मानती है। दिल्ली के प्रत्येक
क्षेत्र में स्वच्छता सेवाओं की गुणवत्ता, पारदर्शिता एवं समयबद्ध क्रियान्वयन किया जा रहा है।
जमीनी स्तर पर किए जा रहे निरीक्षणों का उद्देश्य व्यवस्थाओं की वास्तविक स्थिति की समीक्षा कर
दिल्ली वालों को स्वच्छ, सुरक्षित एवं स्वस्थ वातावरण उपलब्ध कराना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments