Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeनई ‎दिल्लीहल्की बारिश के साथ दिल्ली ने किया नए साल का स्वागत, ठंड...

हल्की बारिश के साथ दिल्ली ने किया नए साल का स्वागत, ठंड रहेगी बरकरार

नई दिल्ली, 01 जनवरी । नए साल के पहले दिन गुरुवार सुबह दिल्ली-राष्ट्रीय राजधानी
क्षेत्र (एनसीआर) के कुछ हिस्सों में हल्की बूंदाबांदी हुई। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली-एनसीआर
में नये साल के पहले दिन लोगों के ऑफिस जाने से पहले हल्की बारिश हुई। राष्ट्रीय राजधानी के
पालम में हुई हल्की बारिश से हवाई अड्डे पर दृश्यता में सुधार देखा गया, जहां केवल हल्का कोहरा

दर्ज किया गया। पालम और सफदरजंग दोनों स्थानों पर दृश्यता 500 मीटर रही, जबकि एक दिन
पहले अत्यधिक घने कोहरे के कारण दृश्यता केवल 50 मीटर थी। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग
(आईएमडी) के पूर्वानुमान के अनुसार, पूर्वाह्न और दोपहर के समय दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश

हो सकती है। आज सुबह 9:05 बजे राजधानी की वायु गुणवत्ता पिछले दिन के 24 घंटे के औसत
वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 373 की तुलना में मामूली सुधार के साथ 371 दर्ज की गयी।
विशेषज्ञों के अनुसार लगातार बनी हवाओं और हल्की बारिश के कारण दिल्ली की एक्यूआई आज

स्थिर स्तर रह सकती है। आईएमडी की आज सुबह 9:30 बजे जारी प्रेस बुलेटिन के मुताबिक,
“पिछले 24 घंटों के दौरान दिल्ली में पूर्वी हवाएं चलीं, जिनकी गति 17 किलोमीटर प्रति घंटा तक
रही।” आज राजधानी में बादल छाए रहेंगे और शुक्रवार तक यही स्थिति बनी रहने के आसार है,
जबकि सप्ताहांत में मौसम में सुधार होने की उम्मीद है। इस बीच, राजधानी का आज न्यूनतम

तापमान 4.2 डिग्री सेल्सियस बढ़कर 10.6 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया, जो सामान्य से लगभग चार
डिग्री अधिक है। हालांकि न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है लेकिन अधिकतम तापमान सामान्य से
काफी नीचे 14 से 16 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। राष्ट्रीय राजधानी में अभी ठंड जारी
रहेगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments