Thursday, January 15, 2026
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeनई ‎दिल्लीदिल्ली में कड़ाके की ठंड जारी, एक्यूआई ‘बहुत खराब’

दिल्ली में कड़ाके की ठंड जारी, एक्यूआई ‘बहुत खराब’

नई दिल्ली, 13 जनवरी। राष्ट्रीय राजधानी में मंगलवार को तापमान में गिरावट आने से
कड़ाके की ठंड का प्रकोप जारी रहा एवं वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) का स्तर बहुत खराब दर्ज
किया गया। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के अनुसार सफदरजंग वेधशाला में आज सुबह के

समय न्यूनतम तापमान तीन डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य तापमान 4.4 डिग्री
सेल्सियस से कम था।

विभाग के अनुसार आमतौर पर 11 जनवरी से 15 जनवरी के बीच न्यूनतम तापमान लगभग 7.4
डिग्री सेल्सियस और 16 जनवरी से 20 जनवरी के बीच 7.6 डिग्री सेल्सियस रहता है। मौसम विभाग
ने ठंडी हवाएं चलने और रात में आंशिक रूप से बादल छाए रहने और धुंध एवं कोहरा छाये रहने का
पूर्वानुमान जताया गया है।

विभाग ने कहा कि दिन में अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है,
जिसमें सापेक्ष आर्द्रता 41 से 100 प्रतिशत के बीच रहेगी। मौसम विशेषज्ञों ने ठंड के प्रति
संवेदनशील लोगों के लिए विशेषज्ञों ने सुझाव दिया है कि लंबे समय तक ठंड में रहने से बचें और
गर्म कपड़े पहनें। मौसम विशेषज्ञों ने लोगों को सिर, गर्दन, हाथों और पैरों को अच्छी तरह से ढकने
की सलाह दी है।

विभाग ने राजधानी में बुधवार के लिए येलो अलर्ट जारी किया है और कहा कि आसमान साफ रहेगा।
इसके अलावा शहर में कुछ जगहों पर सुबह के समय हल्की से मध्यम धुंध के साथ शीतलहर जारी
रह सकती है। इस बीच, दिल्ली की वायु गुणवत्ता खराब होकर आज ‘बहुत खराब’ श्रेणी तक पहुंच

गयी। आज सुबह 10 बजे औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक बढ़कर 347 हो गया, जबकि सोमवार को
औसत एक्यूआई 297 दर्ज किया गया था। भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम विज्ञान संस्थान
(आईआईटीएम) के अनुसार आज से गुरुवार तक एक्यूआई ‘बहुत खराब’ श्रेणी में रहने का अनुमान
है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments