नई दिल्ली, 24 जुलाई । सीमापुरी विधानसभा क्षेत्र में महर्षि सर्व धर्म कांवड़ सेवा समिति
के कावड़ सेवा कैंप में दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री विपक्ष की नेता आतिशी का जोरदार स्वागत किया
गया। विधानसभा में विपक्ष के नेता महर्षि सर्व धर्म कांवड़ सेवा के के 25वें कावड़ सेवा कैंप में
भगवान शिव के दरबार में पहुंची। इस अवसर पर क्षेत्र कार्यकर्ताओं ने आम लोगों ने अतिशी का
जोरदार स्वागत किया। कांवड़ सेवा समिति के संस्थापक अध्यक्ष विधायक वीर सिंह धिंगान, निगम
पार्षद मोहिनी जीनवाल, रमेश बिस सैया, प्रवीण कसाना विमलेश कोहली विनोद पाल ने बुके देकर
उनका स्वागत किया। अध्यक्ष जुगल किशोर, जयप्रकाश उज्जैनवाल, मोहम्मद आकिल, सुरेंद्र अग्रवाल,
वीरेंद्र मोहन शर्मा, संजय मित्तल, डॉ पदम सिंह, कमलेश शर्मा, नीलम गुप्ता, मुकेश गौतम, मास्टर
सुशील, डा0 आर एस पाल, डा0 वसीम अब्बासी, अरुण चौधरी, राजकुमार, डा०आरिफ, फखरे आलम,
अनिल विश्वकर्मा, राकेश, रमन झा, अजय झा ने आतिशी का स्वागत किया। मास्टर सुशील, एम
एन शर्मा अधिवक्ता रोहन, अंकित पाल, राहुल बैनीवाल सहित कई गणमान्य लोग इस मौके पर मौजूद रहे।

