दिल्ली सरकार ने की एचआईएमएस की शुरुआत, अस्पतालों में क्या होगा इसका फायदा
नई दिल्ली, 24 जुलाई। दिल्ली में अस्पताल, डॉक्टर और मरीज एक नेटवर्क से जुड़ गए
हैं। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को विस्तारित अस्पताल सूचना प्रबंधन प्रणाली (एचआईएमएस)
का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि अब लोगों को अपॉइंटमेंट लेने के लिए कतार में लगने की
जरूरत नहीं होगी। लोग ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं। दिल्ली की मुख्यमंत्री ने 34
आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और 8 जन औषधि केंद्रों का भी उद्घाटन किया।
सीएम रेखा गुप्ता ने एचआईएमएस को सार्वजनिक स्वास्थ्य सेवा में पारदर्शिता और दक्षता की दिशा
में एक महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह दिल्ली के लोगों के लिए बहुत बड़ी राहत है।
अब उन्हें लंबी कतारों में खड़े होने या दर-दर भटकने की जरूरत नहीं पड़ेगी। सब कुछ डिजिटल हो
रहा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में 93 लाख से ज्यादा आभा आईडी पहले ही बनाई जा चुकी हैं। हर
मरीज का हेल्थ डेटा अब डिजिटल रूप से दर्ज किया जाएगा। इससे डॉक्टरों के लिए प्रभावी इलाज
करना आसान हो जाएगा। यह डिजिटल प्लेटफॉर्म अस्पतालों, डॉक्टरों और मरीजों को एक नेटवर्क पर जोड़ेगा।
पिछली आप सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम गुप्ता ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा के नाम पर
हजारों करोड़ रुपए खर्च किए गए, लेकिन एक भी परियोजना पूरी नहीं हुई। उन्होंने कहा कि कोविड
आया और चला गया, लेकिन वे एक भी अस्पताल चालू नहीं कर पाए। वे नींव के खंभे और लोहे के
पोर्टा केबिन छोड़ गए। न दवाइयां थीं, न डॉक्टर और न ही कोई जवाबदेही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली को सुपर-स्पेशलिटी अस्पतालों और आधुनिक सुविधाओं के केंद्र के रूप
में विकसित किया जाएगा। यह सुनिश्चित किया जाएगा कि देश भर से लोग अच्छे इलाज के लिए
यहां आएं। अधिकारियों ने बताया कि नेक्स्टजेन ई-हॉस्पिटल सॉफ्टवेयर पर आधारित एचआईएमएस,
आयुष्मान भारत स्वास्थ्य खाता (एबीएचए) आईडी को एकीकृत करता है। इससे मरीजों के हेल्थ डेटा
की सुरक्षित और केंद्रीकृत ट्रैकिंग हो पाती है।
अधिकारियों के अनुसार एचआईएमएस मरीजों को ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करने, डिजिटल ओपीडी
स्लिप प्राप्त करने और रीयल टाइम में अपने हेल्थ रिकॉर्ड जानने की सुविधा प्रदान करेगा।
अधिकारियों ने बताया कि यह सुविधा 35 सरकारी अस्पतालों में ओपीडी पंजीकरण के लिए पहले से
ही उपलब्ध है। जल्द ही इसे चरणबद्ध तरीके से सभी सार्वजनिक स्वास्थ्य संस्थानों में लागू किया जाएगा।
मुख्यमंत्री द्वारा गुरुवार को उद्घाटन किए गए 34 आयुष्मान आरोग्य मंदिर शिलामपुर, कालकाजी,
बुराड़ी, यमुना विहार, गांधी नगर, मालवीय नगर, शकूर बस्ती, पश्चिम विहार और बेगमपुर सहित
अन्य इलाकों में स्थित हैं। अधिकारियों ने बताया कि ये केंद्र टीकाकरण, मातृ एवं शिशु देखभाल,
हेल्थ एडवाइस और योग सेशन सहित कई प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करेंगे।
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री पंकज सिंह ने कहा कि सरकार ने एक महीने के भीतर कुल 68 आयुष्मान
आरोग्य मंदिर स्थापित किए हैं। कहा कि दिल्ली के स्वास्थ्य ढांचे को तेजी से मजबूत किया जा रहा
है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार नतीजे देने और वर्षों से अटकीं अधूरी परियोजनाओं को पूरा करने
पर केंद्रित है। यह विज्ञापनों की सरकार नहीं, बल्कि काम करने वाली सरकार है। सिंह ने कहा कि
आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के कल्याण के लिए सरकारी अस्पतालों में 8 नए जन औषधि केंद्र
खोले गए हैं। ये केंद्र सस्ते दरों पर जरूरी दवाइयां उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि इस साल की
शुरुआत में ऐसे 17 केंद्र खोले गए थे। आने वाले महीनों में और भी केंद्र खोले जाएंगे।
क्या है खास
1139 आयुष्मान आरोग्य मंदिर: 2026 तक हर क्षेत्र में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की उपलब्धता सुनिश्चित।
जन औषधि केंद्रों की संख्या 25 होगी, ताकि आम आदमी को सस्ती दवाइयां मिल सकें।
एचआईएमएस के जरिए अस्पताल का पूरा रिकॉर्ड डिजिटल, डॉक्टर से लेकर मरीज तक को होगा लाभ।
इन जगहों पर खुले आरोग्य मंदिर
बुराड़ी (तकिया चौक), तिमारपुर (पॉलीक्लिनिक तिमारपुर), सदर बाज़ार (डिस्पेंसरी शाहजादा बाग),
मटिया महल (क्लिनिक शाहगंज), करोल बाग (देव नगर), कोंडली (मयूर विहार फेज़-3), पटपड़गंज
(पॉलीक्लिनिक कल्याणवास, एलोपैथिक डिस्पेंसरी), लक्ष्मी नगर (डिस्पेंसरी बैंक एन्क्लेव), राजेन्द्र
नगर (बुध नगर), हरि नगर (माया पुरी, तिहाड़ जेल परिसर), बादली (भलस्वा डेयरी), रिठाला
(पॉलीक्लिनिक सेक्टर-4, रोहिणी), मुंडका (सावदा घेवरा), सुल्तानपुर माजरा (डिस्पेंसरी सुल्तानपुरी),
मंगोलपुरी (डिस्पेंसरी मंगोलपुरी), वज़ीरपुर (डिस्पेंसरी वज़ीरपुर), गांधी नगर (पॉलीक्लिनिक कान्ती
नगर), शाहदरा (डिस्पेंसरी मुकेश नगर), सीमापुरी (डिस्पेंसरी नंद नगरी एक्सटेंशन), सीलमपुर
(डिस्पेंसरी सीलमपुर), मालवीय नगर (डिस्पेंसरी बेगमपुर), महरौली (डिस्पेंसरी पीवीआर साकेत),
अंबेडकर नगर (डिस्पेंसरी दक्षिणपुरी), कालकाजी (डिस्पेंसरी कालकाजी), नजफगढ़ (डिस्पेंसरी मुंडेला
खुर्द), बिजवासन (डिस्पेंसरी राज नगर, द्वारका सेक्टर-8), मटियाला (डिस्पेंसरी द्वारका सेक्टर-19),
नांगलोई जाट (डिस्पेंसरी ज्वालापुरी), शकूरबस्ती (पॉलीक्लिनिक पश्चिम विहार), पटेल नगर (डिस्पेंसरी
प्रेम नगर), घोंडा में 2 (पॉलीक्लिनिक अरविंद नगर, पॉलीक्लिनिक यमुना विहार)।

