नई दिल्ली, 26 जुलाई । उत्तरी बाहरी जिला पुलिस ने तीन घंटे की गश्त के दौरान
आबकारी, जुआ अधिनियम, अवज्ञा समेत विभिन्न धाराओं में 79 लोगों को गिरफ्तार किया है। 82
वाहन जब्त किए गए। गश्त में जिले के 350 अधिकारी व कर्मचारी शामिल हुए।
जिला पुलिस उपायुक्त हरेश्वर ने बताया कि 24 और 25 जुलाई की रात्रि 10 बजे से एक बजे के
बीच बाहरी उत्तरी जिला दिल्ली में एक सामान्य गश्त की गई। इस गश्त के दौरान, क्षेत्र में दो पुलिस
उप-निरीक्षक, पांच सहायक पुलिस अधीक्षक, 19 निरीक्षक, 65 अपर अधीनस्थ, 224 अवर अधीनस्थ
और 26 गृह रक्षकों शामिल हुए।
गश्त के दौरान पुलिस ने जुआ अधिनियम के तहत पांच मामले दर्ज किए गए, इनमें 22 व्यक्तियों
को गिरफ्तार किया गया और 63 हजार 850 रुपये नकद बरामद किए गए। आबकारी अधिनियम के
तहत दर्ज पांच मामलों में छह आरोपित गिरफ्तार किए गए और 948 क्वार्टर, 81 बोतलें और एक
स्कूटी बरामद की गई।
एनडीपीएस अधिनियम के तहत दर्ज मामले में एक व्यक्ति से 11.28 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।
बीएनएस की धारा 223 में नौ आरोपित और धारा 126/170 (107/151 सीआरपीसी) के तहत 41
लोगों को गिरफ्तार किया गया।
इसके अलावा 42 लोगों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। 82 वाहनों
को डीपी अधिनियम की धारा 66 के तहत ज़ब्त किया गया। 549 लोगों को डीपी अधिनियम की
धारा 65 के तहत हिरासत में लिया गया।

