Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeनारी संसारहनुमान मंदिर वाटिका में श्रद्धालुओं के लिए नई सुविधाओं का शुभारंभ

हनुमान मंदिर वाटिका में श्रद्धालुओं के लिए नई सुविधाओं का शुभारंभ

नई दिल्ली, 28 जुलाई । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत @2047 के संकल्प
और जनसुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (एनडीएमसी)
लगातार कार्य कर रही है। इसी क्रम में परिषद के उपाध्यक्ष कुलजीत सिंह चहल ने रविवार को

हनुमान मंदिर वाटिका, बाबा खड़क सिंह मार्ग में नए शू शेड और निशुल्क ठंडे पेयजल सुविधा का उद्घाटन किया।
श्रद्धालुओं की सुविधा प्राथमिकता
उद्घाटन अवसर पर चहल ने बताया कि यह परिसर हनुमान मंदिर, गणेश मंदिर और शिव मंदिर

जैसे पवित्र स्थलों से युक्त है, जहां प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु दर्शन हेतु आते हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा
को ध्यान में रखते हुए पहले से बने जूता-घर (शू हाउस) में अब एक नया खुला शेड जोड़ा गया है,
जिससे लोग अपने जूते-चप्पल आराम और सुरक्षित तरीके से रख सकें।पेयजल के लिए व्यक्तिगत योगदान

चहल ने यह भी जानकारी दी कि शिव मंदिर में स्वयं के व्यक्तिगत खर्चे से एक वाटर कूलर
लगवाया गया है। इसके साथ ही एक और वाटर कूलर हनुमान मंदिर परिसर में लगाने का कार्य
प्रगति पर है। यह कदम विशेषकर भीड़भाड़ वाले दिनों—मंगलवार और त्योहारों के अवसरों—पर

श्रद्धालुओं को निशुल्क ठंडे पानी की सुविधा प्रदान करने की दिशा में है।
सुरक्षा के लिए आधुनिक टॉवर
चहल ने आगे बताया कि मंदिर परिसर में भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा की दृष्टि से जल्द ही एक
स्टेनलेस स्टील पुलिस टॉवर लगाया जाएगा, जिससे पुलिस कर्मियों को सुरक्षा व्यवस्था संभालने में सुविधा होगी।
स्वच्छता और सौंदर्यीकरण को लेकर प्रतिबद्ध

उपाध्यक्ष ने कहा कि एन.डी.एम.सी. का लक्ष्य स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आना है, जिसके लिए
सभी विकास कार्य—चाहे वह सौंदर्यीकरण हो या जन-सुविधाएँ—तेजी से चल रहे हैं। वे स्वयं इन कार्यों
की नियमित निगरानी करते हैं ताकि योजनाएं समय पर पूर्ण होकर जनता को लाभ दे सकें।

श्रद्धालुओं और जनता के सुझावों का स्वागत
कार्यक्रम के अंत में श्री चहल ने विश्वास जताया कि यह सभी सुविधाएं न केवल श्रद्धालुओं,
दुकानदारों और मंदिर प्रबंधन के लिए लाभकारी होंगी, बल्कि ये प्रयास हनुमान मंदिर वाटिका को एक

आधुनिक, स्वच्छ और श्रद्धाभावपूर्ण स्थल बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होंगे। उन्होंने
यह भी कहा कि जनता की भागीदारी और सुझावों के आधार पर एनडीएमसी मंदिर परिसर का
लगातार विकास करती रहेगी। इस अवसर पर सिविल इंजीनियरिंग, स्वास्थ्य और उद्यान विभाग के
अधिकारी एवं कर्मचारी, बड़ी संख्या में श्रद्धालु एवं आगंतुक उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments