नई दिल्ली, 01 अगस्त । इंडिया गठबंधन के विभिन्न दलों के नेताओं ने बिहार में
मतदाता सूची पुनरीक्षण मामले पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए इस मुद्दे पर चर्चा कराने का आग्रह
करते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा है।
इंडिया गठबंधन के नेताओं बिहार में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण पर गहरी चिंता व्यक्त करते
कहा है यह तब और भी चिंता का विषय बन जाता है जब राज्य विधानसभा चुनाव कुछ ही माह में
होने वाले हैं। उन्होंने इस प्रक्रिया को अभूतपूर्व बताया और कहा कि चुनाव आयोग ने संकेत दिया है
कि इस प्रकार की कवायद जल्द ही पूरे देश में की जाएगी। उनका कहना था कि इस प्रक्रिया की
पारदर्शिता, समय-सीमा और उद्देश्य को लेकर व्यापक आशंकाएं बन रही हैं इसलिए इस मुद्दे पर
तत्काल संसद में चर्चा करना जरूरी है।
विपक्षी दलों ने अपने पत्र में कहा कि विभिन्न दल लगातार इस मुद्दे को मौजूदा सत्र की शुरुआत से
ही उठाते रहे हैं और सरकार के साथ कई बैठकों में भी इसी मुद्दे पर चिंता जताते हुए इसे दोहराया
गया है। यह मुद्दा 20 जुलाई को हुई सर्वदलीय बैठक भी शामिल रहा है और सरकार ने सभी मुद्दों
पर चर्चा कराने की बात कही थी लेकिन अब तक इस पर चर्चा कराने की तिथि तय नहीं की गयी है।
उन्होंने पत्र में लिखा कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण का मतदान के अधिकार और स्वतंत्र और
निष्पक्ष चुनावों के संचालन पर सीधा असर पड़ता है। इस मुद्दे पर यदि सदन में चर्चा होती है तो
इस पर और अधिक स्पष्टता, पारदर्शिता तथा जवाबदेही सुनिश्चित की जा सकेगी।
पत्र में इस मुद्दे पर शीघ्र चर्चा कराने का आग्रह करते हुए कहा गया है कि मतदाता सूची के
पुनरीक्षण पर बिना विलंब के लोकसभा में विचार किया जाना चाहिए। पत्र में हस्ताक्षर करने वाले
लोकसभा सदस्यों में सांसद सुप्रिया सुले, अभय कुमार सिन्हा, गौरव गोगोई, एन.के. प्रेमचंद्रन शामिल हैं।

