Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeनई ‎दिल्लीनशे के खिलाफ लड़ाई में जनसहयोग जरूरी : मंत्री रविंद्र इंद्राज

नशे के खिलाफ लड़ाई में जनसहयोग जरूरी : मंत्री रविंद्र इंद्राज

नई दिल्ली, 05 जुलाई । दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री रविंद्र इंद्राज सिंह ने शनिवार को
उत्तर-पश्चिम दिल्ली स्थित बवाना क्षेत्र की जेजे कॉलोनी का दौरा करते हुए जन सुनवाई की। इस
दौरान उन्होंने नशे के खिलाफ लड़ाई में जनसहयोग की अपील की।

मंत्री ने एक बयान में कहा कि नशे की लत किसी भी व्यक्ति को केवल शारीरिक और मानसिक रूप
से ही नहीं, बल्कि सामाजिक रूप से भी कमजोर बना देती है। उन्होंने कहा कि नशा न केवल व्यक्ति
को परिवार से दूर करता है, बल्कि समाज में उसकी प्रतिष्ठा भी समाप्त कर देता है। अगर कोई
व्यक्ति अपनी मेहनत की कमाई नशे में गंवा देगा तो बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और भविष्य पर गंभीर असर पड़ेगा।

समाज कल्याण मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के
नेतृत्व में राज्य को नशामुक्त बनाने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबद्ध है। नशे की समस्या को जड़ से
समाप्त करने के लिए दिल्ली सरकार हर संभव प्रयास कर रही है और विभागीय समन्वय से इस
दिशा में निरंतर ठोस कदम उठाए जा रहे हैं।

जन सुनवाई के दौरान स्थानीय निवासियों ने पानी की नई लाइन बिछाने, सड़कों और नालियों के
निर्माण एवं नियमित सफाई, पार्को के सौंदर्यीकरण को लेकर चर्चा की और अपने सुझाव दिए। समाज
कल्याण मंत्री ने मौके पर उपस्थित संबंधित विभागों के अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि बवाना

कॉलोनी में जल्द से जल्द बुनियादी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएं। उन्होंने कहा कि सड़कों की
मरम्मत, नियमित सफाई व्यवस्था और पीने के पानी की उपलब्धता पर प्राथमिकता से काम किया
जाए। मंत्री रविंद्र इंद्राज ने कहा कि सभी झुग्गी-बस्तियों और कॉलोनियों का समग्र विकास सरकार
की प्राथमिकता है। जनसहयोग से दिल्ली को विकसित दिल्ली बनाना है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments