Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeनई ‎दिल्लीत्यागराज स्टेडियम में गूंजे शंकर महादेवन के स्वर, मटकी फोड़ लीग एमपीएल...

त्यागराज स्टेडियम में गूंजे शंकर महादेवन के स्वर, मटकी फोड़ लीग एमपीएल 2025 का भव्यआयोजन

नई दिल्ली, 16 अगस्त । जन्माष्टमी के अवसर पर राजधानी दिल्ली के त्यागराज
स्टेडियम में आयोजित मटकी फोड़ लीग (एमपीएल 2025) में भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम
देखने को मिला। सुप्रसिद्ध पार्श्व गायक पद्मश्री शंकर महादेवन ने अपने मधुर भजनों और गीतों से
ऐसा माहौल बनाया कि हजारों श्रद्धालु और युवा-युवतियां घंटों तक झूमते रहे।

यह आयोजन पिछले 21 वर्षों से जन्माष्टमी पर आयोजित किया जा रहा है। परंपरा के अनुसार 25
से 30 फीट ऊँचाई पर टंगी दही-हंडियों को लड़कियों और लड़कों की टीमें पिरामिड बनाकर फोड़ती हैं।
स्टेडियम में मौजूद दर्शक इस रोमांचक दृश्य को देखकर तालियों और जयकारों से गूंज उठे।

कार्यक्रम में दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं, जबकि कपिल
मिश्रा अति विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। इसके अलावा कई सांसद, विधायक, मंत्रीगण,
धार्मिक व सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी तथा प्रमुख संत भी उपस्थित रहे।

छत्रपति शिवाजी समाज कल्याण एवं शिक्षा प्रचार समिति द्वारा आयोजित इस 22वें आयोजन में
हजारों कृष्ण भक्तों ने हिस्सा लिया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने वातावरण को और अधिक भक्ति-रस
से भर दिया। इसी अवसर पर अनेक समाजसेवियों, बुद्धिजीवियों और वरिष्ठ अधिकारियों को
छत्रपति शिवाजी अवार्ड से सम्मानित किया गया।

समिति के संस्थापक व अध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता जय भगवान गोयल ने कार्यक्रम को
ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि “यह 22वां मटकी फोड़ कार्यक्रम अब तक के सभी आयोजनों से
सर्वोत्तम रहा। विश्व स्तर पर खड़ी चुनौतियों का सामना हम सब भगवान श्रीकृष्ण के उपदेश ‘कर्म

करो, फल की चिंता मत करो’ पर चलकर ही कर सकते हैं। भारत को अब कोई भी शक्ति विश्वगुरु
बनने से नहीं रोक सकती। सनातन धर्म ही दुनिया को साथ लेकर चलने का मार्ग दिखाता है।” उन्होंने
आयोजन में सहयोग देने वाले सभी संस्थाओं, व्यापारी घरानों और गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवा भी किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments