नई दिल्ली, 26 अगस्त । चांदनी चौक में एमसीडी की सीलिंग कार्रवाई को लेकर
व्यापारियों में नाराज़गी बढ़ती जा रही है। इसी को लेकर दिल्ली हिंदुस्तानी मर्केंटाइल एसोसिएशन
(डीएचएमए) का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को महापौर सरदार राजा इकबाल सिंह से मिला और
दुकानों को सीलिंग से राहत दिलाने की मांग रखी।
डीएचएमए अध्यक्ष मुकेश सचदेवा और महासचिव श्रीभगवान बंसल ने महापौर को बताया कि जिन
दुकानों को सील किया गया है या जिन्हें नोटिस भेजा गया है, वे दशकों से निजी व्यावसायिक
संपत्तियों में संचालित हो रही हैं। साथ ही चांदनी चौक “स्पेशल जोन” में आता है, जहां सीलिंग पर
रोक लागू है। इसके बावजूद एमसीडी की इस कार्रवाई से दुकानदारों में भारी आक्रोश और चिंता का माहौल है।
व्यापारियों ने विशेष रूप से कटरा नील का मुद्दा उठाया, जहां हाल ही में चार दुकानों को सील किया
जा चुका है और अब तक कुल 42 दुकानों को नोटिस मिल चुका है। विरोधस्वरूप इस माह के मध्य
में कटरा नील बाजार दो दिनों तक बंद भी रहा था।
बैठक के बाद श्रीभगवान बंसल ने बताया कि महापौर ने उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और
अधिकारियों व व्यापारियों के बीच बैठक कर समाधान निकालने का आश्वासन दिया। महापौर ने यह
भी कहा कि वह जल्द ही स्वयं बाजार का स्थलीय निरीक्षण कर स्थिति का जायजा लेंगे।

