Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeनई ‎दिल्लीदिल्ली विश्वविद्यालय में एनएसयूआई ने किया सेव डीयू मार्च का आयोजन

दिल्ली विश्वविद्यालय में एनएसयूआई ने किया सेव डीयू मार्च का आयोजन

नई दिल्ली, 03 सितंबर । दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के बीच हम
बदलेंगे डीयू नारे के साथ भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) ने बुधवार को दिल्ली
विश्वविद्यालय के आर्ट्स फैकल्टी में सेव डीयू मार्च का आयोजन किया। इसका नेतृत्व एनएसयूआई

के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने किया। इस मार्च में डीयू के छात्रों ने भाग लेते हुए गरिमा,
समानता एवं सभी छात्रों के लिए अवसरों की मांग की।
एनएसयूआई के राष्ट्रीय अध्यक्ष वरुण चौधरी ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली

विश्वविद्यालय सभी छात्र के लिए गरिमा, समानता और अवसरों का हकदार है। एनएसयूआई
मजबूती से माहवारी अवकाश, सुरक्षित कैंपस, सस्ते हॉस्टल और निष्पक्ष छात्रवृत्तियों के मुद्दे पर
खड़ी है। उन्होंने कहा कि यह लड़ाई तब तक जारी रहेंगी जब तक कि दिल्ली विश्वविद्यालय सम्मान
और न्याय का वातावरण नहीं बन जाता और इसमें कोई भी छात्र पीछे न रह जाए।

दिल्ली विश्वविद्यालय के लिए एनएसयूआई का चार्टर ऑफ डिमांड्स इस प्रकार है- प्रति सेमेस्टर 12
दिन का माहवारी अवकाश, सभी छात्रों के लिए बेहतर बुनियादी ढांचा और सुविधाएं, सभी के लिए
पर्याप्त हॉस्टल, साथ ही एससी-एसटी और ओबीसी आरक्षण की व्यवस्था, योग्य छात्रों के लिए

छात्रवृत्ति और फैलोशिप, छात्रों के लिए मुफ्त मेट्रो पास, विश्वस्तरीय खेल सुविधाएं और हिंसा-मुक्त परिसर।
वरुण चौधरी ने कहा कि एनएसयूआई के नेतृत्व वाली डूसू टीम ने अपने कार्यकाल में बेहतरीन काम
किया है। एनएसयूआई ने पंजाब विश्वविद्यालय में माहवारी अवकाश सफलतापूर्वक लागू करवाया

और अब दिल्ली विश्वविद्यालय में भी लागू करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इसके साथ ही आगामी डूसू
के चुनावों में एनएसयूआई के जीत का दावा किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments