नई दिल्ली, 04 सितंबर । राजधानी दिल्ली में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है,
जहां एक मंगेतर ने शादी तय होने के बाद अपनी मंगेतर के घर से लाखों रुपये के गहने और पुश्तैनी
सोने की ईंट चुरा ली। आरोपी ने इस आपराधिक कमाई से दिल्ली और उत्तराखंड में कई संपत्तियां
खरीदीं। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी संपत्ति जब्त करने की तैयारी कर रही है।
मध्य जिला के देशबंधु गुप्ता रोड थाना क्षेत्र में रहने वाली एक युवती ने अपने मंगेतर नितेश वर्मा
पर लाखों रुपये के जेवर चोरी करने का आरोप लगाया। डीसीपी निधिन वाल्सन के अनुसार, नितेश
वर्मा, जो कृष्णा नगर, साउथ अनारकली का रहने वाला है और पेशे से एक आभूषण व्यवसायी है, का
रिश्ता फरवरी 2024 में युवती से तय हुआ था। रिश्ता तय होने के बाद उसके घर आने-जाने के क्रम
में उसने धीरे-धीरे घर से सोने और चांदी के कई महंगे आभूषण चुरा लिए। इन आभूषणों में तीन
सोने के सेट, चार हीरे के सेट, अंगूठियां, चूड़ियां और सोने-चांदी के सिक्के शामिल थे, जिनकी कीमत
करोड़ों में बताई जा रही है।
चोरी का शक होने पर युवती ने पहले शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन सबूत न मिलने पर और
नितेश के इनकार करने पर मामला शांत हो गया था। यह मामला तब फिर से सुर्खियों में आया जब
युवती ने शादी के खर्च के लिए नितेश को अपनी पुश्तैनी सोने की ईंट दी। नितेश ने कुछ समय बाद
उस असली ईंट को नकली से बदल दिया और वापस कर दिया। जब युवती को शक हुआ तो उसने
दोबारा पुलिस में शिकायत की।
पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो नितेश ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि
उसने चुराए गए गहनों और सोने की ईंट से अपराध की आय अर्जित की थी। उसने देहरादून में 42
लाख रुपये का प्लॉट खरीदा, 70-80 लाख रुपये अपने माता-पिता को दिए, जिन्होंने देहरादून और
दिल्ली में प्रॉपर्टी खरीदी, और हरिद्वार व मसूरी में भी संपत्ति अर्जित की। इसके अलावा, उसने
लक्जरी होटलों में भी पैसे खर्च किए।
पुलिस ने नितेश को गाजियाबाद के कौशांबी स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया। जांच में यह भी
खुलासा हुआ कि नितेश ने अपने पिता के साथ मिलकर इस साजिश को अंजाम दिया था। चोरी से
पहले उसने कोर्ट में हलफनामा देकर खुद को अपनी पैतृक संपत्ति से बेदखल करवा लिया, ताकि
पुलिस आभूषण बरामद न कर सके। पुलिस अब नितेश के पिता के बारे में भी सबूत जुटा रही है
और उन्हें भी जल्द गिरफ्तार करने का दावा कर रही है। पुलिस अब आरोपी की अवैध रूप से अर्जित
की गई संपत्तियों को जब्त करने की तैयारी कर रही है।

