नई दिल्ली, 21 सितंबर । गांधी नगर के चांद मोहल्ला स्थित पंचायती शिव मंदिर में राधा माधव परिवार द्वारा आयोजित श्री महाशिवपुराण कथा का समापन भव्य हवन और भंडारे के साथ हुआ। वार्ष्णेय परिवार ने इस धार्मिक आयोजन में मुख्य यजमान की भूमिका निभाई। पंडित मनोज शर्मा ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कथा का समापन कराया।
पूर्व महापौर हुए सम्मानित
इस समापन समारोह में पूर्व महापौर श्याम सुंदर अग्रवाल भी शामिल हुए। भावना वार्ष्णेय ने उन्हें
बेल पत्र का पौधा भेंट कर और एडवोकेट शुभनीत वार्ष्णेय ने प्रसाद देकर सम्मानित किया।
अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा कि राधा माधव परिवार हर साल इस तरह के धार्मिक आयोजनों का
प्रबंध करता है, जिससे हजारों श्रद्धालु धर्म लाभ उठाते हैं। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि कथा
सुनने से व्यक्ति को भगवान शिव के बताए मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है और उनके घरों में
सुख, शांति और समृद्धि आती है।
सभी को कथा सुनने का आग्रह
अग्रवाल ने सभी लोगों से अपने सगे-संबंधियों और मित्रों के साथ ऐसी कथाओं को सुनने का
आग्रह किया। उन्होंने यह भी कहा कि यदि कोई परिवार सक्षम है, तो उसे ऐसे धार्मिक आयोजन
करवाते रहना चाहिए। इस धार्मिक आयोजन में भारतीय जनता पार्टी शाहदरा जिला महिला मोर्चा की
मंत्री कंचन शर्मा, भाजपा गांधी नगर मंडल मंत्री अमिता शर्मा सहित रजनी, सरोज स्वामी, सुमन
बिशु, संगीता लांबा, संगीता शारदा और सुमन शर्मा ने भी हवन में भाग लिया।

