नई दिल्ली, 02 नवंबर । आईपी यूनिवर्सिटी के यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड
साइंसेज के प्रो. गुलशन धमीजा को आयुष मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली संस्था “केंद्रीय आयुर्वेदीय
विज्ञान अनुसंधान परिषद” का सदस्य बनाया गया है। परिषद की अधिसूचना के अनुसार प्रो. धमीजा
“केमिस्ट्री” के सब्जेक्ट एक्सपर्ट के रूप में इस परिषद के सदस्य रहेंगें और इस सब्जेक्ट से संबद्ध
परिषद की कार्य योजनाओं पर अपनी एक्सपर्ट राय देंगे। प्रो. धमीजा आईपी यूनिवर्सिटी में केमिस्ट्री
के प्रोफ़ेसर के साथ-साथ परीक्षा नियंत्रक का कार्य भी संभाले हुए हैं। देश -विदेश की कई संस्थाओं के
सदस्य हैं। शिक्षण और शोध के छेत्र में कई राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर के सम्मान एवं पुरस्कारों से
नवाज़े जा चुके हैं।दिल्ली सरकार से “बेस्ट टीचर” का अवार्ड भी पा चुके हैं। यूनिवर्सिटी के कुलपति
पद्मश्री प्रो.(डॉ.) महेश वर्मा ने उनकी इस उपलब्धि पर बधाई दी है।

