Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलडीयू साहित्य महोत्सव का आयोजन 12 से 14 फरवरी 2026 तक

डीयू साहित्य महोत्सव का आयोजन 12 से 14 फरवरी 2026 तक

नई दिल्ली, 04 नवंबर । दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में 12 से 14 फरवरी तक एक
विशाल साहित्य महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। साहित्य महोत्सव के लिए गठित कोर कमेटी
की एक बैठक डीयू कुलपति प्रो. योगेश सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित हुई। इस पहली
बैठक में महोत्सव को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा हुई।

कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि यह एक विशाल आयोजन होने जा रहा है, इसका केंद्र बिन्दु
राष्ट्र प्रेम होगा। इस महोत्सव का आयोजन दिल्ली विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय पुस्तक न्यास
(एनबीटी) व अन्य साहित्यिक संस्थाओं के सहयोग से किया जाएगा।

कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन देश हित को ध्यान में रख कर होने चाहिए। ऐसा
कुछ भी नहीं होना चाहिए जो सामाजिक सौहार्द के खिलाफ हो। जो लोगों की भावना को ठेस पहुंचाए
और लोगों में भेद करे, ऐसी कोई भी सामाग्री आयोजन का हिस्सा नहीं होनी चाहिए।

साहित्य महोत्सव की कोर कमेटी के कनवीनर और उपाध्यक्ष अनूप लाठर ने आयोजन की विस्तृत
रूप रेखा प्रस्तुत की। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में देश भर के नामी लेखक, मीडिया जगत के
लोग और जाने-माने सोशल मीडिया इन्फ़्ल्युएंसर भागीदारी करेंगे। इस दौरान पुस्तक विमोचन और

पुस्तक चर्चाओं का भी आयोजन किया जाएगा। अनूप लाठर ने सभी सदस्यों से सक्रिय सहयोग का
आह्वान करते हुए कहा कि जब तक प्रत्येक सदस्य की सक्रिय भागीदारी न हो तो कोई भी आयोजन
सफल नहीं हो पाता।

इस अवसर पर डीयू कुलसचिव डॉ. विकास गुप्ता, एनबीटी से डिप्टी डायरेक्टर कंचन शर्मा, डीयू के
वित्त अधिकारी गिरीश रंजन, डीन (अकादमिक) प्रो. के. रत्नाबली, डीयूसीसी के निदेशक प्रो. संजीव
सिंह, कमेटी के सह-संयोजक प्रो. रविंदर कुमार, भारतीय भाषा एवं साहित्यिक अध्ययन विभाग के

अध्यक्ष प्रो. रवि प्रकाश टेकचंदानी, भारती कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. सलोनी गुप्ता, फारसी विभाग से
सेवानिवृत्त प्रो. चंद्रशेखर, प्रो. मुश्ताक कादरी (उर्दू), उधमोदय फाउंडेशन से डॉ. अभिषेक टंडन, दयाल
सिंह इवनिंग कॉलेज से सहायक प्रोफेसर दिग्विजय सिंह, डीयू के चीफ इंजीनियर अशोक सैनी और
कमेटी के सदस्य सचिव जय चंदा उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments