नई दिल्ली, 05 नवंबर । गुरु नानक देव जी के 556वें प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर
आज पूर्वी दिल्ली के रोहतास नगर क्षेत्र में श्रद्धा, भक्ति और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को
मिला। इस अवसर पर यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के सौजन्य से भव्य प्रभात फेरी एवं सत्कार समारोह का
आयोजन किया गया। प्रभात फेरियों में संकीर्तन, भजन और गुरु वाणी की मधुर ध्वनियों से सम्पूर्ण
क्षेत्र “गुरु नानक नाम” के जयकारों से गूंज उठा।
कार्यक्रम में यूनाइटेड हिंदू फ्रंट के अंतरराष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष तथा राष्ट्रवादी शिवसेना के राष्ट्रीय
अध्यक्ष श्री जयभगवान गोयल ने विशेष रूप से भाग लिया और श्रद्धालुओं को संबोधित किया।
उन्होंने गुरु नानक देव जी के उपदेशों को युगों-युगों तक प्रेरणा देने वाला बताते हुए कहा कि “गुरु
साहिब के विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं, जितने उनके समय में थे। उन्होंने मानवता, सत्य
और सेवा के जो आदर्श स्थापित किए, वही भारत की सांस्कृतिक आत्मा हैं।”
इस अवसर पर श्री गोयल ने कहा कि सिख समुदाय हिंदू संस्कृति की अखंड धारा का अभिन्न अंग
है। सिख गुरु साहिबानों ने धर्म, राष्ट्र और मानवता की रक्षा के लिए जो बलिदान दिए, वे भारतीय
इतिहास के स्वर्णिम अध्याय हैं और हर भारतीय को प्रेरित करते रहेंगे।
कार्यक्रम में स्थानीय निवासियों और संगत ने श्रद्धालुओं के लिए चाय, प्रसाद और नाश्ते की अटूट
सेवा की व्यवस्था की। यह परंपरा पिछले चार दशकों से निरंतर जारी है और इस सेवा में हिंदू तथा
सिख समाज की संयुक्त भागीदारी ने आपसी भाईचारे और साम्प्रदायिक सौहार्द का सुंदर संदेश दिया।
प्रकाश पर्व के अवसर पर शिवाजी पार्क गुरुद्वारा साहिब, शुक्र बाजार गुरुद्वारा साहिब, गली नंबर 3
गुरुद्वारा साहिब और शाही मोहल्ला गुरुद्वारा साहिब की संगतें बड़ी संख्या में शामिल हुईं।
श्रद्धालुओं ने जयघोष, भजन-कीर्तन और सेवा के माध्यम से गुरु नानक देव जी की शिक्षाओं का
स्मरण किया और उत्साहपूर्वक प्रकाश पर्व मनाया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुनील गुलाटी (पप्पी), सुभाष गुलाटी, देवेंद्र पाल (रूबन), रविंद्र सिंह
(गुल्लू) और राहुल उपस्थित रहे। श्रद्धालुओं ने कहा कि ऐसे आयोजन गुरु परंपरा के आदर्शों को
जन-जन तक पहुँचाने में सहायक हैं और समाज में एकता, सद्भाव तथा सेवा भावना को सशक्त
बनाते हैं।

