कैथल । गांव फरल में मोटरसाइकिल पर अपने घर लौट रहे दो सगे भाइयों की सडक़ हादसे में मौत हो गई। मृतकों की पहचान फरल निवासी 49 वर्षीय अनिल व 40 वर्षीय रमन के रूप में हुई है। ये दोनों भाई अपने खेतों से काम निपटाकर मोटरसाइकिल पर अपने घर फरल लौट रहे थे। इस बीच पूंडरी की तरह से आ रही तेज गति कार उन्हें पीछे से टक्कर दे मार
दी। कार की गति इतनी तेज थी कि मोटरसाइकिल सवारों को कुचलते हुए कई बार पलटी मारी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसकी आवाज दूर तक सुनाई दी। ग्रामीणों ने पलटी कार से कार चालक को बाहर निकाला। उधर मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। रमन कई फीट दूर सडक़ के साथ गड्ढों में जाकर गिरा और अनिल को कार ने कुचल दिया। अनिल की
मौके पर ही मौत हो चुकी थी जबकि रमन को राहगीर कैथल अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूंडरी थाना के एसएचओ राजेंद्र कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। मृतकों के शवों के पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। आरोपी कार चालक के खिलाफ केस दर्ज जांच शुरू कर दी है।

