कैथल । अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में हुए एक भीषण सडक़ हादसे में हरियाणा के दो युवकों की मौत हो गई है। हादसा उस वक्त हुआ जब दोनों युवक कार से घूमने जा रहे थे। उनकी तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पलट गई और पलटती हुई सामने से आ रहे ट्रक से जा टकराई। ट्रक से जोरदार टक्कर के बाद कार में आग लग गई, जिससे दोनों युवक
जिंदा जल गए। हादसा भारतीय समय के अनुसार सोमवार रात को हुआ। इस हादसे की सूचना परिजनों को हाल ही में मिली जिससे गांव में मातम पसर गया है। गांव सिरसल का रहने वाला 24 वर्षीय रोमी दो साल पहले टूरिस्ट वीजा पर कनाडा गया था। वहां कुछ समय काम करने के बाद वह अमेरिका पहुंच गया, जहां ट्रक चलाकर रोजी-रोटी कमा रहा था। अमेरिका
में ही उसकी दोस्ती करनाल जिले के कोयर गांव के 22 वर्षीय विशाल से हुई, जो ट्रक चालक था। हादसे वाली रात दोनों युवक कार से घूमने निकले थे। सूचना मिलते ही कैलिफोर्निया पुलिस व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचे। कड़ी मशक्कत के बाद आग बुझाई गई और दोनों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। रोमी के घर में पिता, मां व एक छोटा भाई है। परिजनों के अनुसार रोमी ने एक एकड़ जमीन बेचकर कनाडा जाने की तैयारी की थी। कनाडा में कुछ दिन काम करने के बाद वह अमेरिका पहुंचा और ट्रक चलाकर
घर पैसे भेजता था। रोमी के पिता ने कहा कि उन्होंने बेटे को इसलिए विदेश भेजा था ताकि वह परिवार की आर्थिक स्थिति सुधार सके, लेकिन इस हादसे से उनके सारे अरमान चकनाचूर हो गए।

