कैथल, 24 जून। नशा तस्करों की जड़ मूल तक पहुंचकर एसपी आस्था मोदी के आदेशानुसार नशा सप्लाई करने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। वर्ष 2023 दौरान 202 ग्राम चरस बरामदगी मामले की जांच सीआईए-1 प्रभारी एसआई जसवंत सिंह की अगुवाई में एएसआई गुरदान सिंह की टीम द्वारा करते हुए आरोपी कपूरी जिला सहारनपुर यूपी निवासी संजय
कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 19 नवंबर 2023 को तत्कालीन स्पेशल डिटेक्टिव युनिट द्वारा ढांड पूंडरी रोड पर नाकाबंदी दौरान एक होंडा अमेज गाड़ी में सवार नशा तस्कर फरल निवासी सतीश कुमार व म्योली निवासी राजेंद्र को काबू किया गया था। जिनके कब्जे से 202 ग्राम चरस बरामद हुई थी। आरोपियों के खिलाफ थाना
पूंडरी में मामला दर्ज करके एएसआई गुरदान सिंह द्वारा आगामी कार्रवाई की गई। आरोपी सतीश व राजेंद्र से पूछताछ दौरान खुलासा हुआ कि उन दोनो को यह चरस संजय उपरोक्त द्वारा सप्लाई की गई थी। आरोपी संजय का व्यापक पूछताछ के लिए अदालत से 2 दिन पुलिस रिमांड हासिल किया गया है।

