कैथल। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं सैशन जज सुभाष मैहला के आदेशानुसार प्राधिकरण के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी एवं सचिव कंवल कुमार ने जिला नशा मुक्ति, पुनर्वास केन्द्र जिला नागरिक हस्पताल कैथल का औचिक निरीक्षण किया। उन्होंने वहां चिकित्सक अधिकारी डा. सीमा मलिक से नशा मुक्ति, पुनर्वास केन्द्र में दी जाने वाली सुविधाओं के
बारें में जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान नशा मुक्ति, पुनर्वास केन्द्र में भर्ती 8 रोगियों से भी बातचीत की और नशा छोडऩे के लिए प्रेरित किया। सीजेएम कंवल कुमार ने बताया कि 12 जुलाई को न्यायिक परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जाएगा। इसके साथ ही बताया कि इस राष्ट्रीय लोक अदालत के तहत उपरोक्त अदालतों में लंबित मुकदमों में
मोटर वाहन और परिवारिक झगड़ों के अतिरिक्त अन्य मामले शामिल हैं। यदि कोई भी व्यक्ति अपने केस का निपटारा लोक अदालत के माध्यम करवाना चाहता है तो वह संबंधित अदालत में या जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कैथल में सम्पर्क कर सकता है।

