Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशसाइबर ठगों ने दो लोगों से तीन लाख रुपये ठगे

साइबर ठगों ने दो लोगों से तीन लाख रुपये ठगे

बल्लभगढ़, 01 जुलाई । फरीदाबाद में साइबर ठगों ने अलग-अलग तरीकों से दो लोगों को
ठगी का शिकार बना लिया। एक महिला को स्टॉक मार्केटिंग के नाम पर और एक युवक को फर्जी

पेमेंट का झांसा देकर ठगा गया। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव
सिही निवासी नरेंद्र कौशिक ने बताया कि उसकी गांव में आटा चक्की है। 26 जनवरी 2025 को
किसी अज्ञात व्यक्ति ने उससे फोन पर आटे के रेट पूछे और डेढ़ सौ किलो आटे की डिमांड रखी।

आरोपी ने कहा कि वह 25 रुपये एडवांस भेज रहा है, लेकिन थोड़ी देर बाद कहा कि गलती से
25,000 रुपये भेज दिए गए हैं।
स्क्रीनशॉट भेजकर भरोसा दिलाया और 5,000 रुपये एडवांस रखने की बात कहकर बाकी 20,000
रुपये एक नंबर पर वापस भिजवा दिए। बाद में नरेंद्र को पता चला कि उसके खाते में कोई पैसा

आया ही नहीं। इस तरह उससे 20,000 रुपये की ठगी हो गई। दूसरे मामले में सेक्टर-8 निवासी
सुनील भटनागर की पत्नी ऊर्जा भटनागर ने बताया कि 29 अप्रैल 2025 को किसी अनजान व्यक्ति
ने उन्हें टाटा कैपिटल मनी नामक व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ लिया। इसमें टॉप मार्केटिंग के बारे में

बताया जा रहा था। 30 अप्रैल को एक महिला ने खुद को अनुष्का और रोहित मालयांकर की
असिस्टेंट बताते हुए संपर्क किया और रजिस्ट्रेशन के नाम पर लिंक भेजकर धीरे-धीरे 2.60 लाख
रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने दोनों शिकायतों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments