कैथल, 16 जून। हरियाणा सरकार के निर्देशानुसार एवं डीसी प्रीति के मार्गदर्शन में लगाए जा रहे समाधान शिविर आमजन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहे हैं, जिससे नागरिकों को एक ही स्थान पर अपनी समस्याओं का समाधान मिल रहा है। यह शिविर मुख्यमंत्री की जन-सेवा, समर्पण और समाधान की सोच को धरातल पर उतारने के उद्देश्य से आयोजित किए जा रहे हैं।
डीसी प्रीति ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि समाधान शिविर में आने वाले लोगों की शिकायतों को प्राथमिकता के आधार पर सुना जाए और उनका तय समय सीमा में समाधान सुनिश्चित किया जाए। इन शिविरों में नागरिकों द्वारा मुख्य रूप से पीपीपी आईडी में इनकम में त्रुटि तथा मेंबर जोड़ने से सम्बंधित, राशन कार्ड, पुलिस विभाग, बिजली विभाग, पानी, अवैध कब्जे आदि से सम्बंधित समस्याएं रखी जाती हैं। काफी समस्याओं का मौके पर ही समाधान किया जाता है,शेष को लेकर सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए जाते हैं।
उन्होंने कहा कि शिविरों के माध्यम से विभिन्न समस्याओं का त्वरित समाधान प्राप्त हो रहा है। जिला प्रशासन और प्रदेश सरकार नागरिकों की सहायता के लिए सदैव तत्पर हैं और जनहित में यह पहल निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन हर सोमवार और वीरवार को सुबह 10 से 12 बजे तक लघु सचिवालय में जनता की समस्याएं सुनकर त्वरित समाधान सुनिश्चित कर रहा है।

