Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeनई ‎दिल्लीदीपावली मेला हमें प्राचीन भारतीय संस्कृति व पर्वो की याद दिलाता है...

दीपावली मेला हमें प्राचीन भारतीय संस्कृति व पर्वो की याद दिलाता है : प्रो. चौधरी

नई दिल्ली, 18 अक्टूबर । दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध श्री अरबिंदो कॉलेज ने
बृहस्पतिवार को कॉलेज प्रांगण में दीपावली मंगल मिलन समारोह व दीपावली मेले का भव्य आयोजन
किया जिसमें छात्र, शिक्षकों व कर्मचारियों ने बड़ी संख्या में भाग लिया । कॉलेज की विभिन्न

सोसायटियों के छात्रों ने मिलकर तरह-तरह की स्टालों के माध्यम से इस पर्व को अत्यंत हर्षोल्लास,
सौहार्द और पारिवारिक वातावरण में तैयार कर सबका मन मोह लिया । एनएसएस, इनेक्ट्स,
एस्थेटिका के अतिरिक्त कई सोसायटी के छात्र- छात्राओं ने मिलकर महिलाओं के पहनने के आभूषण,

मेहंदी लगाने, ग्रीन ग्लो, हाथों से बनाए दीये, लिम्पन आर्ट्स,ऑर्गेनिक कप प्लेट्स के अलावा मुख्य
आकर्षण सभी राज्यों का दीपावली पर लोकनृत्य, नुक्कड़ नाटक व ग्रीन दीपावली मनाई । साथ ही
गरीब बच्चों व उनके परिवार के लिए छात्र अपने घरों से कपड़े डोनेशन के लिए लेकर आएं थे जिसे

जल्द ही झुग्गी बस्तियों में वितरित किया जाएगा । दीपावली मंगल मिलन समारोह व मेले का
उद्घाटन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. अरुण चौधरी ने किया । इस अवसर पर सोसाइटी के पदाधिकारी,
कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष श्री मोहित यादव की टीम के अलावा मीडिया संयोजक डॉ. हंसराज सुमन,प्रो.

राजीव अग्रवाल, प्रो. प्रमोद कुमार, प्रो. संगीता कौल, प्रो. मीता माथुर, डॉ. विनय भारद्वाज, प्रो.
अमित झा, डॉ. हेमा नागपाल, डॉ. आकृति सैनी, डॉ. प्रियंका बेदी, डॉ. वंदना मुंजाल, डॉ. कीर्ति यादव,
डॉ.शौरभ कुमार, डॉ. सोनिया लोहिया, डॉ. मिन्नी नारंग, डॉ. पी.पी. सिंह आदि शिक्षक व छात्र बड़ी

संख्या में उपस्थित रहे। दीपावली मेले के उद्घाटन अवसर पर अपने संबोधन में प्रो. अरुण चौधरी ने
कहा कि दीपावली मेला हमें प्राचीन भारतीय संस्कृति व पर्वो की याद दिलाता है । दीपावली मेला जैसे
आयोजनों से समाज में एकता, प्रेम और भाईचारे की भावना मजबूत होती है। दीपावली जैसे पर्व हमें

सामाजिक समरसता का संदेश देते हैं। दीपों का यह त्यौहार हमारी प्राचीन भारतीय परंपरा से जुड़ा
हुआ है, इस दिन मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम अयोध्या लौटे थे तो सभी ने मिलकर खुशियां मनाई
। इसलिए यह पर्व हमें अपनी पीढ़ियों से जोड़ता है । उन्होंने कहा कि कॉलेज में पहली बार हमारे
शिक्षकों व छात्र संघ ने दीपावली के पर्व को साथ मिलकर मनाने का संकल्प लिया है जिसे हर वर्ष

मनाया जाएगा । उन्होंने यह भी बताया कि हमारे कॉलेज में छात्रों की सोसायटियों द्वारा कॉलेज में
स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण और विभिन्न बस्तियों में जाकर गरीब छात्रों को पढ़ाने के जो प्रयास
किए जा रहे हैं, वे सराहनीय हैं । उन्होंने सोसाइटी की गतिविधियों की सराहना की और कहा कि
दीपावली का यह पर्व समाज में सौहार्द, सहयोग और सकारात्मक सोच का प्रतीक है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments