कैथल । पुराना हॉस्पिटल कैथल में एमपीएचई संगठन के कर्मचारियों ने धरना प्रदर्शन किया। धरने की अध्यक्षता जिला प्रधान देवी रानी ने की एवं मंच संचालन जिला सचिव प्रदीप लोहान ने किया। जिला प्रेस सचिव प्रदीप खरक ने बताया कि हमारी यूनियन के राज्य कमेटी के आह्वान पर रोष प्रकट करते हुए डॉ रेनू चावला सिविल सर्जन कैथल को एमडी एनएचएम एवं
महानिदेशक स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा के नाम जिओ फेंसिंग हाजिरी सिस्टम के विरोध में अपना ज्ञापन सौंपा। सभी वरिष्ठ साथियों ने धरने को संबोधित करते हुए सरकार के खिलाफ नारेबाजी की एवं सरकार की डिजिटल शोषण की नीतियों का पर कड़ा एतराज जिताया। हर कर्मचारी नेता ने दोहराया कि हम इस प्रणाली को सहन नहीं करेंगे क्योंकि इससे हमारा
व्यक्तिगत डेटा चोरी होने का अंदेशा है और कोई भी फ्रॉड कर्मचारियों के साथ हो सकता है। इस मौके पर राज्य कमेटी सदस्य माया देवी ने भी भाग लिया। आज के धरने को स्वास्थ्य विभाग के अन्य वर्गों के कर्मचारी नेताओं ने भी संबोधित किया और इसके विरुद्ध अपनी एकजुटता प्रदर्शित की। उन्होंने कहा कि सभी कर्मचारी इस मसले पर एक दूसरे से कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे। किसी भी सूरत में जिओ फेंसिंग हाजिरी नहीं लगाएंगे। आज के धरने में भविष्य के लिए स्वास्थ्य विभाग तालमेल कमेटी बनाने के बारे में भी विशेष रूप से चर्चा की गई।

