ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर किए जाते है धार्मिक एवं सामाजिक कार्य : सुनील गर्ग
ढांड, 9 जुलाई । श्री कृष्ण कृपा सेवा ट्रस्ट रजि. ढांड द्वारा धार्मिक यात्रों के लिए 7 दिवसीय 27वीं बस पारिवारिक यात्रा संपन्न हुई। ट्रस्ट द्वारा पुष्कर धाम, श्री सांवलिया सेठ; रुक्मणी महल; द्वारका, भेंट द्वारिका; राजाधिराज द्वारिकाधीश, नाथद्वार, गोपी तलाव, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग; गोमतीघाट; गायत्री मंदिर; स्वामी नारायण मन्दिर; बटुकेश्वर मंदिर द्वारिका; सिद्धकेश्वर महादेव मंदिर, द्वारका सोमनाथ ज्योतिर्लिंग जी, गुजरात आदि स्थलों के दर्शन करवाए गए। 7 दिवसीय बस यात्रा ट्रस्ट के मुख्य सचिव सुशील गोयल ने बताया कि ट्रस्ट का उद्देश्य धन कमाना नहीं है, सिर्फ यह है कि लोगों को मंदिरों के दर्शन कराना है जो साथ न मिलने कारण यात्रा पर नहीं जा सकते।
7 दिवसीय बस यात्रा ट्रस्ट के मुख्य सचिव सुशील गोयल ने बताया
ट्रस्ट द्वारा कई बार नि:शुल्क बस भी ले जा चुकी हैं और आगे भी लें जाएगी। ट्रस्ट के संचालक एवं संस्थापक सुनील गर्ग ने बताया कि ट्रस्ट द्वारा समय-समय पर धार्मिक एवं सामाजिक कार्य किए जाते हैं। ट्रस्ट के अध्यक्ष विनोद गर्ग की अध्यक्षता में ट्रस्ट द्वारा बहुत ही अनेक कार्य किए जाते हैं। यात्रियों के खाने पीने रहने आदि की सुविधा भी ट्रस्ट की तरफ से की गई थी। बस यात्रा के दौरान श्यामलाल शर्मा, तीर्थराम, पिंकी देवी व किरणा देवी ने भरपूर सहयोग किया। सभी यात्रियों ने नाच गाकर द्वारकाजी बस यात्रा का पूरा आनंद लिया। पौराणिक प्रथा के अनुसार सभी यात्रियों ने बेट द्वारका में सवा मुट्टी चावल भेंट कर श्रीकृष्ण सुदामा के मिलन की याद में चावल भेंटकर अपने मंगलमय जीवन की कामना की और श्री कृष्ण राजादिराज द्वारकाधीश जी का आशीर्वाद लिया। ट्रस्ट द्वारा सभी यात्रियों को स्मृति चिल उपहार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सुशील गोयल, श्याम शर्मा, अमित गोयल, सुनील गर्ग, अरविंद नैन,प्रीत शीरा, संदीप चहल, नीलम गर्ग, पूनम बंसल आदि श्रद्धालुगण मौजूद थे।

