ढांड, 18 जुलाई।चौधरी ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय ढांड डडवाना में प्राचार्या डॉ. संगीता शर्मा के मार्ग निर्देशन में आज पर्यावरण के लिए बढ़ाया पहला कदम अभियान के अंतर्गत एक पेड़ एक जिंदगी एवं एक पेड़ मां के नाम जैसे प्रेरणादायक उद्देश्यों को लेकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं और समाज को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक करना एवं वृक्षों के महत्व को समझाना रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय की एनएसएस इकाई की सक्रिय सहभागिता रही।
एन.एस.एस. प्रभारी डॉ. मीना रानी
एन.एस.एस. प्रभारी डॉ. मीना रानी , डॉ. कमलेश के मार्गदर्शन में छात्राओं ने महाविद्यालय परिसर में विभिन्न प्रकार के छायादार व औषधीय पौधों का रोपण किया। महाविद्यालय की प्राचार्या ने इस अवसर पर कहा कि वृक्ष केवल पर्यावरण को ही नहीं, हमारे जीवन को भी संतुलित करते हैं। एक पेड़ लगाना, आने वाली पीढिय़ों के लिए एक सुरक्षित भविष्य बोना है। ‘एक पेड़ माँ के नाम’ का संदेश हर व्यक्ति को अपनी संवेदनाओं से जोड़ता है। इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्राओं में पर्यावरण के प्रति जिम्मेदारी की भावना को जागृत किया गया तथा यह संदेश दिया गया कि प्रकृति का संरक्षण, हमारा साझा दायित्व है। अंत में सभी छात्राओं एवं स्टाफ सदस्यों ने यह संकल्प लिया कि वे पर्यावरण सुरक्षा हेतु नियमित रूप से प्रयासरत रहेंगे।

