कालेज प्राचार्य डॉ. संगीता शर्मा, स्टाफगण व छात्राएं हवन यज्ञ में आहुति डालते हुए
ढांड, 24 जुलाई । चौधरी ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय ढांड-डडवाना में आज नए शिक्षा सत्र के अवसर पर एक हवन यज्ञ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. संगीता शर्मा, शिक्षकगण और छात्राएं उपस्थित रहे। हवन के माध्यम से महाविद्यालय की नई शिक्षा सत्र की शुरुआत की गई, जिससे ज्ञान, शांति, और समृद्धि की कामना की गई। इस अवसर पर वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ हवन किया गया, जिससे परिसर में एक सकारात्मक और आध्यात्मिक वातावरण का निर्माण हुआ।
हवन के दौरान प्राचार्या डॉ. संगीता शर्मा ने हवन में पूर्णाहुति डाली। अपने संबोधन में कहा कि इस हवन के आयोजन से महाविद्यालय की नई सत्र यात्रा की शुरुआत सकारात्मक और शुभ तरीके से हुई है, जो छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य के लिए एक अच्छा संकेत है। प्राचार्या डॉ. संगीता शर्मा ने कहा कि चौ. ईश्वर सिंह कन्या महाविद्यालय, ढांड डडवाना, कैथल का उद्देश्य छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रदान करना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना है।
पूर्व विधानसभा अध्यक्ष स्व. चौ. ईश्वर सिंह द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में लगाया गया पौधा आज विशाल वट वृक्ष बनकर हजारों छात्राओं को शिक्षा रूपी ज्ञान प्रदान कर रहा है। इस महाविद्यालय में छात्राओं को विभिन्न विषयों में शिक्षा प्रदान की जाएगी, जिससे वे अपने भविष्य को उज्ज्वल बना सकें। इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षकगण और छात्राओं ने भी अपने विचार व्यक्त किए और हवन के आयोजन के लिए प्राचार्या डॉ. संगीत शर्मा का धन्यवाद किया।

