Tuesday, December 23, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशकैथलगांव जडौला में हुआ अशोक गुर्जर व विजेंद्र मैहला के सम्मान में...

गांव जडौला में हुआ अशोक गुर्जर व विजेंद्र मैहला के सम्मान में भव्य स्वागत समारोह

अशोक गुर्जर व विजेंद्र मैहला का ग्रामीणों ने किया सम्मान

ढांड, 13 अक्तूबर । गांव जडौला की चौपाल में भाजपा ढांड मंडल अध्यक्ष विजेंद्र मैहला जडौला को ढांड मार्कीट कमेटी का चेयरमैन नियुक्त किए जाने पर भव्य सम्मान समरोह का आयोजन किया गया। समारोह में भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के वरिष्ठ नेता अशोक गुर्जर ढांड ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की और समारोह की अध्यक्षता चेयरमैन 5

विजेंद्र मैहला ने की। समारोह में पहुंचने पर मुख्य अतिथि भाजपा नेता अशोक गुर्जर व नवनियुक्त चेयरमैन विजेंद्र मैहला का ग्रामीणों द्वारा फूलमालाओं और सम्मान का प्रतिक पगड़ी पहनाकर परंपरागत रूप से भव्य स्वागत किया गया। समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा नेता अशोक गुर्जर ढांड ने कहा कि विजेंद्र मैहला जैसे कर्मठ और समाजसेवी 5

व्यक्ति का चेयरमेन बनना न केवल गांव जडौला बल्कि पूरे पूंडरी क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। उन्होंने विश्वास जताया कि चेयरमैन मैहला मार्केट कमेटी के माध्यम से किसानों, आढ़तियों व व्यापारियों के हित में बेहतरीन कार्य करेंगे। भाजपा नेता अशोक गुर्जर ने कहा कि 17 अक्तूबर को हरियाणा की नायब सरकार को एक वर्ष पूरा हो रहा है। सरकार का यह एक

वर्ष गौरवशाली वर्ष है। इस वर्ष में नायब सरकार ने बढ़े-बढ़े जनहित में निर्णय लिए हैं। चुनाव के दौरान किए गए संकल्पों को संकप्लित होकर नायब सरकार पूरा कर रही है। उन्होंने कहा कि नायब सरकार की वर्षगांठ पर प्रधानमंत्री मोदी सोनीपत में जन विकास-जन विश्वास रैली को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी की यह रैली ऐतिहासिक भव्य होगी। पूरे 5

हरियाणा में पीएम मोदी की रैली को लेकर उत्साह है। इस अवसर पर गांव के सम्मानित बुजुर्गों, महिला मंडलों, युवाओं और विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा श्री विजेंद्र मैहला को स्मृति चिन्ह, शॉल व पगड़ी भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में जलपान समारोह का भी आयोजन किया गया। समारोह में बलवान सिंह, बालकिशन, सतपाल सिंह, बलदेव सिंह, जयपाल सिंह, रणधीर सिंह, रमेश कुमार, पृथ्वी सिंह, डॉ. खजान सिंह, सुरेंद्र सिंह, रामकिशन, वेदप्रकाश

नायब सरकार ने समस्त रोड बिरदारी का मान-सम्मान बढ़ाया : विजेंद्र मैहला

ढांड मार्कीट कमेटी के चेयरमैन विजेंद्र मैहला ने अपने संबोधन में कहा कि यह सम्मान केवल उनका नहीं, बल्कि समस्त रोड बिरादारी का पूरे गांव व क्षेत्रवासियों का है। वे किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल करने हेतु पूर्ण प्रतिबद्धता से कार्य करेंगे। साथ ही युवाओं को स्वरोजगार की दिशा में प्रेरित करने की योजना का भी उन्होंने उल्लेख 5

किया। उन्होंने कहा कि हरियाणा की नायब सरकार ने समूचे प्रदेश में रोड बिरादरी से 8 लोगों को कमेटी का चेयरमैन बनाने के साथ, विधानसभा चुनाव में समाज के 3 नेताओं को टिकट दी, विधायक हरविंद्र कल्याण को स्पीकर पद से नवाजने के साथ समाज के लोगों को कई चेयरमैनी पदों से सुशोभित करने का काम किया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments