Saturday, December 6, 2025
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणा प्रदेशफरीदाबाद : रैपिड एक्शन फोर्स ने शहर में निकाला फ्लैग मार्च

फरीदाबाद : रैपिड एक्शन फोर्स ने शहर में निकाला फ्लैग मार्च

फरीदाबाद, 19 जून । रैपिड एक्शन फोर्स की एक प्लाटून 16 से 21 जून 2025 तक जिले
में परिचित अभ्यास कर रही है। इसी क्रम में गुरुवार को रैपिड एक्शन फोर्स की प्लाटून ने पुलिस
थाना कोतवाली के थाना प्रभारी मंजीत सिंह, सारण के थाना प्रभारी रण सिंह, डबुआ के थाना प्रभारी

महावीर सिंह, एस जी एम नगर के थाना प्रभारी रणबीर तथा धौज के थाना प्रभारी नरेश कुमार से
मुलाकात की एवं उनके क्षेत्राधिकार में आने वाले गांवों में जाकर उनकी पूर्व में घटित हुई घटनाओं
और इलाके की संवेदनशीलता के बारे मे जानकारी प्राप्त की एवं गांवों में फ्लैग मार्च एवं मोबाइल

पैट्रोलिंग के द्वारा ग्रामीणों को शांति व सद्भावना का संदेश दिया। साथ ही प्लाटून ने थानाक्षेत्रों के
वरिष्ठजनों एवं गणमान्य व्यक्तियों से भेंट कर इलाके के बारे में विस्तार से चर्चा की व शांति
व्यवस्था बनाए रखने में उनके योगदान की सराहना की। भीम सिंह मीणा सहायक कमान्डेंट ने
बताया कि अभ्यास का उद्देश्य क्षेत्र के बारे में अच्छे से परिचित होना, नागरिक व प्रशासन से

अच्छा तालमेल बनाना व आमजन में विश्वास बनाए रखते हुए क्षेत्र की पूर्ण जानकारी प्राप्त करना है
ताकि भविष्य में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात होना पड़े तो जल्दी से जल्दी तैनात
होकर स्थिति को नियंत्रित कर सकें तथा सार्वजनिक संपत्ति और आमजन को सुरक्षित रखा जा सके।
इस परिचित अभ्यास के दौरान भीम सिंह मीणा सहायक कमान्डेंट, निरीक्षक गजानन्द यादव, रैपिड
एक्शन फोर्स व पुलिस के जवान मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments