फरीदाबाद, 19 जून । स्टॉक मार्केट में निवेश करवाने के नाम पर लाखों की ठगी करने के
मामले में गुरुवार को साइबर थाना बल्लभगढ़ पुलिस ने खाताधारक को गिरफ्तार किया है। पुलिस
प्रवक्ता के अनुसार सेक्टर 62 निवासी एक व्यक्ति ने साइबर थाना बल्लभगढ में दी अपनी शिकायत
में आरोप लगाया कि पिछले दिनों किसी व्यक्ति ने उसको एक ग्रुप में जोड़ा तथा एडमिन ने स्वंय
का परिचय डाॅ.हरी सिंह के रुप में दिया व शिक्षा यूएसए में होनी बताई और वहीं रहकर न्यूयार्क
स्टॉक एक्सचेंज में लम्बी अवधि तक अरबो रुपये के प्रबंधन का अनुभव बताया, जिसके बाद
ऑनलाइन ग्रुप में ट्रेडिंग के लिए टिप्स दिए गये। जिसके बाद उन्होंने हेडगिंग ट्रम के बारे में बताया
जिसके जरिए आप बीते समय में स्टॉक मार्केट में हुए नुकसानों की भरपाई भी कर सकते है।
शिकायतकर्ता ने पहले स्टाक मार्केट में बहुत नुकसान उठाये थे, जिसके चलते ठग की बातो में आ
गया तथा विभिन्न ट्रांजेक्शन के जरिए स्टॉक मार्केट में 14 लाख 50 हजार रुपये निवेश किये तथा
जब निवेश किये पैसे निकालने चाहे तो नही निकाल पाया। जिस पर साइबर थाना बल्लभगढ में ठगी
की धाराओं में मामला दर्ज किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए अंकित (23) वासी मांदी शाहपुर
अवल जिला नारनौल को गिरफ्तार किया है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी अंकित
खाताधारक है, जिसने अपना खाता आगे ठगो को दें दिया था। आरोपी को आगामी पूछताछ के लिए
दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

